मुंबई: नया साल 2026 शुरू हो चुका है और क्रिकेट के किंग विराट कोहली ने इसे अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ खास अंदाज में मनाया. विराट ने 1 जनवरी को इंस्टाग्राम पर एक नई फोटो शेयर की, जिसमें दोनों बेहद स्टाइलिश और खुश नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में विराट ने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू ब्लेजर और ट्राउजर्स पहने हैं, जबकि अनुष्का ब्लैक ड्रेस में गॉर्जियस लग रही हैं, बाल खुले रखे हैं.
विराट ने कैप्शन में सिर्फ एक स्टार इमोजी डाला, जो उनकी सादगी को दिखाता है. इससे पहले 31 दिसंबर को विराट ने एक और प्यारी तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें दोनों के चेहरे पर प्लेफुल फेस पेंट था. विराट के चेहरे पर स्पाइडरमैन स्टाइल का डिजाइन और अनुष्का पर बटरफ्लाई पैटर्न. कैप्शन में लिखा था, "Stepping into 2026 with the light of my life" और अनुष्का को टैग किया.
यह पोस्ट कुछ ही घंटों में मिलियंस लाइक्स पा गई और वायरल हो गई. फैन्स इसे देखकर पागल हो गए और कमेंट्स की बाढ़ आ गई. फैन्स की रिएक्शन कमाल की रही. कोई बोला "परफेक्ट कपल गोल्स", तो कोई लिखा "विरुष्का फॉरएवर". कई ने कहा कि दोनों की स्माइल देखकर दिल खुश हो गया. एक यूजर ने लिखा, "किंग कोहली और उनकी क्वीन, नए साल की बेस्ट शुरुआत". सोशल मीडिया पर #Virushka ट्रेंड करने लगा.
विराट-अनुष्का की यह जोड़ी हमेशा से फैन्स की फेवरेट रही है. 2017 में शादी के बाद वे दो बच्चों वामिका और अकाय के पैरेंट्स बने हैं. दोनों प्राइवेट लाइफ रखते हैं, लेकिन स्पेशल ओकेजन पर ऐसी पोस्ट्स शेयर करके फैन्स को सरप्राइज देते रहते हैं.अनुष्का लंबे समय से फिल्मों से ब्रेक पर हैं, लेकिन फैन्स उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. विराट-अनुष्का की ये तस्वीरें देखकर लगता है कि 2026 उनके लिए और भी खुशियां लेकर आएगा. दोनों की बॉन्डिंग और प्यार देखकर हर कोई इंस्पायर्ड होता है.