menu-icon
India Daily

नए साल की शुरुआत में घर बैठे एंजॉय करें 'हक', यामी गौतम और इमरान हाशमी की कोर्टरूम ड्रामा की OTT डिटेल्स आई सामने

'हक' अब थिएटर्स से सीधे आपके घर पहुंचने वाली है. यामी गौतम धर और इमरान हाशमी स्टारर यह कोर्टरूम ड्रामा 1985 के मशहूर शाह बानो केस से इंस्पायर्ड है. फिल्म में एक मुस्लिम महिला की कानूनी लड़ाई दिखाई गई है, जो तलाक के बाद मेंटेनेंस के हक के लिए अदालत जाती है.

antima
Edited By: Antima Pal
नए साल की शुरुआत में घर बैठे एंजॉय करें 'हक', यामी गौतम और इमरान हाशमी की कोर्टरूम ड्रामा की OTT डिटेल्स आई सामने
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड की चर्चित फिल्म 'हक' अब थिएटर्स से सीधे आपके घर पहुंचने वाली है. यामी गौतम धर और इमरान हाशमी स्टारर यह कोर्टरूम ड्रामा 1985 के मशहूर शाह बानो केस से इंस्पायर्ड है. फिल्म में एक मुस्लिम महिला की कानूनी लड़ाई दिखाई गई है, जो तलाक के बाद मेंटेनेंस के हक के लिए अदालत जाती है. यह केस उस समय काफी विवादास्पद रहा था और महिलाओं के अधिकारों पर बड़ी बहस छिड़ गई थी.

नए साल की शुरुआत में घर बैठे एंजॉय करें 'हक'

फिल्म 'हक' को सुपर्ण वर्मा ने डायरेक्ट किया है. यामी गौतम ने शाजिया बानो का रोल निभाया है, जो एक साधारण गृहिणी से बहादुर महिला बनकर न्याय की लड़ाई लड़ती है. उनकी एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है. लोग कह रहे हैं कि यामी ने किरदार में जान डाल दी है – उनकी आंखों में दर्द, गुस्सा और हिम्मत साफ दिखती है. इमरान हाशमी उनके पति मोहम्मद अब्बास खान के रोल में हैं, जो एक वकील हैं.

इमरान की परफॉर्मेंस भी दमदार है, वे किरदार की जटिलता को अच्छे से दिखाते हैं. सपोर्टिंग रोल में शीबा चड्ढा, वर्तिका सिंह और दानिश हुसैन जैसे एक्टर्स हैं, जो कहानी को और मजबूत बनाते हैं. फिल्म 7 नवंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. क्रिटिक्स ने इसे पसंद किया, खासकर संवेदनशील मुद्दे को संतुलित तरीके से दिखाने के लिए. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की, लेकिन अब OTT पर आने से इसे और ज्यादा दर्शक मिलेंगे.

'घर की चार दीवारों से अदालत तक...'

नेटफ्लिक्स इंडिया ने फिल्म का पोस्टर शेयर करके अनाउंसमेंट किया है. कैप्शन में लिखा गया- 'घर की चार दीवारों से अदालत तक. यह सफर मजबूरी का नहीं, हिम्मत का है.' फिल्म 2 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी. 'हक' सिर्फ एक कोर्टरूम ड्रामा नहीं है, बल्कि महिलाओं के अधिकार, धर्म, कानून और समाज की सोच पर गहरा सवाल उठाती है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक आम महिला अपनी आवाज उठाकर इतिहास बदल सकती है.

नए साल की शुरुआत में घर बैठे यह पावरफुल स्टोरी देखने का मौका

यामी और इमरान की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर आई है और दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है. डायलॉग्स तेज हैं, कोर्ट के सीन रोमांचक और इमोशनल हैं. अगर आप सोशल इश्यूज पर बनी फिल्में पसंद करते हैं, जैसे 'आर्टिकल 370' या 'अ थर्सडे', तो यह फिल्म आपके लिए परफेक्ट है. नए साल की शुरुआत में घर बैठे यह पावरफुल स्टोरी देखने का मौका है.