menu-icon
India Daily

राजनीति के साथ-साथ फिर सिनेमा में दिखे पावर स्टार पवन कल्याण, 2026 की शुरुआत में किया धमाकेदार कमबैक

आंध्र प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बनने के बाद माना जा रहा था कि पवन कल्याण सिनेमा से दूरी बना लेंगे. लेकिन 2026 की शुरुआत उन्होंने एक नई फिल्म की घोषणा के साथ कर सभी को चौंका दिया है.

babli
Edited By: Babli Rautela
राजनीति के साथ-साथ फिर सिनेमा में दिखे पावर स्टार पवन कल्याण, 2026 की शुरुआत में किया धमाकेदार कमबैक
Courtesy: Social Media

मुंबई: तेलुगु सिनेमा के पावर स्टार और आंध्र प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर पवन कल्याण ने 2026 की शुरुआत एक बड़े सरप्राइज के साथ की है. बीते कुछ समय से यह माना जा रहा था कि पवन कल्याण अब पूरी तरह राजनीति पर फोकस करेंगे और फिल्मों से दूरी बना लेंगे. लेकिन नए साल के पहले ही दिन एक नई फिल्म की घोषणा ने इन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है.

साल 2024 में जब पवन कल्याण आंध्र प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बने थे, तब फैंस के बीच यह चर्चा तेज हो गई थी कि वह एक्टिंग से संन्यास ले सकते हैं. इसके बाद 2025 में उन्होंने सिर्फ उन्हीं फिल्मों की शूटिंग पूरी की जिन्हें उन्होंने चुनाव से पहले अप्रूव किया था. इस दौरान किसी भी नए प्रोजेक्ट का एलान नहीं हुआ, जिससे यह धारणा और मजबूत हो गई कि पवन अब फिल्मों में नजर नहीं आएंगे.

नए साल पर पवन कल्याण ने की फिल्म की घोषणा

गुरुवार 1 जनवरी को प्रोड्यूसर राम तल्लूरी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि पवन कल्याण ने एक नई फिल्म साइन कर ली है. इस फिल्म का निर्देशन सुरेंद्र रेड्डी करेंगे, जबकि कहानी और पटकथा वक्कंथम वंशी ने लिखी है. यह फिल्म जैथरा राम फिल्में के बैनर तले प्रोड्यूस की जाएगी.

मेकर्स की खुशी और भावनाएं

प्रोड्यूसर राम तल्लूरी ने इस प्रोजेक्ट को अपने सपने जैसा बताया. उन्होंने कहा कि यह उनके प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म है और पवन कल्याण का साथ मिलना उनके लिए गर्व की बात है. वहीं वामसी ने भी इस प्रोजेक्ट को अपने करियर का खास पल बताया और नए साल को सबसे खुशी भरा न्यू ईयर कहा.

दिलचस्प बात यह है कि पवन कल्याण इससे पहले भी सुरेंद्र रेड्डी को एक फिल्म के लिए हां कह चुके थे, लेकिन वह प्रोजेक्ट किसी कारणवश शुरू नहीं हो पाया था. अब इतने सालों बाद इस जोड़ी का फिर से साथ आना फैंस के लिए बड़ी खबर है. लंबे समय से इस प्रोजेक्ट पर कोई अपडेट न होने के कारण माना जा रहा था कि यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है.