menu-icon
India Daily

पहले क्रिश्चियन फिर हिंदू रीति-रिवाज से सिद्धार्थ माल्या ने रचाई शादी, देसी लुक में छा गया ये कपल

विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जैस्मीन संग शादी कर ली है. क्रिश्चियन रीति-रिवाज के बाद अब कपल ने हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी कर ली है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं और नेटिजन्स इसको काफी पसंद कर रहे हैं और सिद्धार्थ माल्या को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
sidhartha mallya
Courtesy: Social Media

Siddharth Mallya And Jasmine: अभी कुछ दिन पहले विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या की शादी की तस्वीरें सामने आईं थी जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड संग शादी के जोड़े में दिख रहे थे. दोनों ने ये शादी लंदन में क्रिश्चियन रीति रिवाज से की थी लेकिन अब कपल ने हिंदू रीति-रिवाज से भी कर ली हैं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. सिद्धार्थ ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जैस्मीन संग शादी की है. इंडियन ब्राइड बनीं जैस्मीन बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

इस दौरान जैस्मीन ने पीच कलर में लहंगा पहना है और काफी मिनिमल मेकअप किया है. उनका सादगी भरा ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. अब इस बीच सिद्धार्थ माल्या ने ब्लू शेरवानी पहनी हैं जिसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे हैं. इस आउटफिट के साथ सिद्धार्थ माल्या और जैस्मीन ने एक से बढ़कर एक पोज दिया. फैंस भी तस्वीरें देख इन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sid (@sidmallya)

सिद्धार्थ माल्या की शादी की तस्वीरें आईं सामने

सिद्धार्थ की शेरवानी की बात करें तो यह ब्लू कलर की स्टाइिश शेरवानी है जिसमें जैकेट की तरह फ्रंट में चेन लगी है और इसको सिल्वर से पूरी तरह से डिजाइन किया गया है. इस लुक में दूल्हे राजा कहर ढ़ा रहे हैं और वहीं दुल्हनिया प्याजी कलर के लहंगे में महफिल लूट रही हैं. जैस्मीन इस लहंगे में काफी स्टनिंग लग रही हैं.

विजय माल्या के बेटे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए बताया था कि उनकी शादी का हफ्ता शुरू हो गया है और वह जल्द अपनी गर्लफ्रेंड संग शादी करने वाले हैं. सिद्धार्थ और जैस्मीन की तस्वीरों को देख फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं. हर कोई उन्हें उनकी लाइफ के नए पड़ाव के लिए शुभकामनाएं दे रहा है.