नई दिल्ली: साउथ के शानदार एक्टर्स रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अभी हाल ही में रश्मिका और विजय ने अपने वेकेशन की तस्वीरें साझा की थी जिसको देखकर फैंस का कहना था कि दोनों साथ में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. हालांकि, दोनों की साथ में कोई तस्वीर तो नहीं दिखीं लेकिन उनके फैंस ने यह पता लगा ही लिया कि दोनों साथ में वेकेशन पर गए हैं तो चलिए इसका सबूत हम आपको देते हैं-
दरअसल, अभी हाल ही में रश्मिका ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा की थी जिसमें वह अपना वेकेशन एन्जॉय कर रही थीं. वहीं उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा ने भी कुछ फोटोज साझा की थी लेकिन दोनों ने एक साथ फोटो शेयर नहीं की थी. हालांकि, विजय और रश्मिका के फैंस भी कहां पीछे रहने वाले उन्होंने भी सबूत निकाल ही लिया कि दोनों साथ में छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं.
विजय ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है जिसमें वह स्ट्रीट फूड खा रहे हैं और खूब हंस रहे हैं. इस फोटो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'जब आपको हंसी के अटैक आए.'अब विजय की इन तस्वीरों पर फैंस उनसे रश्मिका के बारे में पूछ रहे हैं. आपको बता दें कि अभी हाल ही में खबरें आई हैं कि विजय और रश्मिका फरवरी माह में सगाई करने वाले हैं.
वहीं रश्मिका ने भी वेकेशन की तस्वीरों को शेयर किया है जिसमें वह हैट लगाए हुए काफी प्यारी लग रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि इस हैट को वह घर लेकर जाएंगी.
अब रश्मिका और विजय के इंस्टाग्राम फैन पेज पर कुछ फोटोज सामने आई है जिसमें रश्मिका के काला चश्मा में विजय के मोबाइल की रिफलेक्शन साफ दिखाई दे रही है. जिससे साफ पता चल रहा है कि दोनों साथ में हैं.