menu-icon
India Daily

Rakhi Sawant: 'कैकेयी न बनो...', अंकिता लोखंडे की सास पर भड़की राखी सावंत, दे डाली ऐसी नसीहत

Rakhi Sawant: ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने भी एक वीडियो बनाकर अंकिता की सास को फटकार लगाई, इस वीडियो में उन्होंने रंजना जैन को कैकेयी न बनने की सलाह दी.

Priya Singh
Edited By: Priya Singh
Rakhi Sawant: 'कैकेयी न बनो...', अंकिता लोखंडे की सास पर भड़की राखी सावंत, दे डाली ऐसी नसीहत

हाइलाइट्स

  • अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में बोलीं राखी सावंत
  • अंकिता की सास को सुनाई खरी खोटी

नई दिल्ली: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन इन दिनों बिग बॉस हाउस में काफी धूम मचा रहे हैं. दोनों के रिश्तें में काफी खटपट देखने को मिलती है. अब इस बीच शो में फैमिली वीक रखा गया था जिसमें सबके घरवाले पहुंचे थे. इस दौरान विक्की जैन की मां 'बिग बॉस 17' में दिखाई दी थी. शो में उन्होंने अपनी बहू अंकिता लोखंडे से जो कुछ भी कहा था, उसके बाद से सबने अंकिता की सास रंजना जैन को खरी खोटी सुनाई थी. 

कई सितारों ने अंकिता लोखंडे का सपोर्ट किया और उनकी सास को फटकारा, इसमें रश्मि देसाई से लेकर ऐश्वर्या शर्मा समेत कई नाम है. अब इस बीच ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने भी एक वीडियो बनाकर अंकिता की सास को फटकार लगाई, इस वीडियो में उन्होंने रंजना जैन को कैकेयी न बनने की सलाह दी.

अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में बोलीं राखी सावंत

राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उनकी नजर में अंकिता लोखंडे ही 'बिग बॉस 17' की विनर हैं. इसके साथ ही उन्होंने विक्की जैन की मां को भी चार बातें सुनाईं. राखी सावंत वीडियो में कहती हैं, 'हेलो दोस्तों, मैं अंकिता की सास से कहना चाहती हूं कि सास भी कभी बहू थी. पति-पत्नी के बीच क्यों कबाब में हड्डी बन रही हो? एक बार आपके बेटे, विक्की जीजाजी ने बहू का हाथ पकड़ लिया, शादी कर ली तो उनके आपस के झगड़ों में क्यों पड़ रही हो? सासू मां... सासू मां शांति से बैठो ना. खाना-पीना खाओ, ऐश करो सासू मां.'

अंकिता की सास को सुनाई खरी खोटी

राखी सावंत ने वीडियो में आगे कहा कि, 'अंकिता वैसे भी ये ट्रॉफी जीतने वाली है. अंकिता ही बिग बॉस विनर बनेगी और ये मेरी भविष्यवाणी है. हमारी... मराठी मुलगी अंकिता शो जीतने वाली है. तब तो आप खुशी मनाओगी और बोलोगी कि मेरी बहू जीत गई.