मुंबई: बॉलीवुड के दमदार अभिनेता शाहिद कपूर एक बार फिर अपने फैंस को चौंकाने के लिए तैयार हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'ओ रोमियो' का टीजर आज यानी 10 जनवरी 2026 को रिलीज हो गया है. इस टीजर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, क्योंकि शाहिद का लुक और फिल्म का मूड पूरी तरह अलग और इंटेंस है.
फिल्म के मेकर्स ने एक दिन पहले ही शाहिद कपूर का पहला पोस्टर जारी किया था, जिसमें वे खून से लथपथ, पूरे शरीर पर टैटू के साथ और चेहरे पर उन्मादी हंसी लिए नजर आए थे. यह लुक देखकर फैंस पहले ही हैरान थे, लेकिन अब टीजर में यह खूंखार अंदाज और भी गहराई से सामने आया है. टीजर लगभग 2 मिनट लंबा है, जिसमें शाहिद के अलावा अन्य कलाकारों के पहले लुक भी झलकते हैं.
विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर की यह चौथी फिल्म है. इससे पहले दोनों ने 'कमीने', 'हैदर' और 'रंगून' जैसी यादगार फिल्में दी हैं, जो अपनी गहरी कहानी और शानदार परफॉर्मेंस के लिए मशहूर हैं. 'ओ रोमियो' में भी विशाल भारद्वाज का खास अंदाज साफ नजर आता है. फिल्म एक डार्क, इमोशनल और एक्शन से भरी थ्रिलर लगती है, जो शायद शेक्सपियर के क्लासिक रोमियो-जूलियट की एक आधुनिक, खूनी और बदले वाली कहानी है.
पोस्ट-इंडिपेंडेंस मुंबई के अंडरवर्ल्ड बैकग्राउंड में सेट यह कहानी खून, विश्वासघात और घातक प्रेम की बात करती है. टीजर में शाहिद का किरदार पूरी तरह अलग है – खतरनाक, उन्मादी और मनोवैज्ञानिक रूप से जटिल. उनके साथ तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं, जो पहली बार शाहिद के साथ काम कर रही हैं. फिल्म में एक पावरफुल सपोर्टिंग कास्ट भी है, जिसमें नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी, रणदीप हुड्डा, तमन्ना भाटिया, विक्रांत मैसी और दिशा पाटानी (स्पेशल अपीयरेंस में) शामिल हैं. सभी कलाकार अपने नए और अनदेखे अवतारों में दिखाई दे रहे हैं, जो फिल्म को और रोचक बनाता है.
फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की गई है और यह 13 फरवरी 2026 को वैलेंटाइन वीक में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह रिलीज डेट इसे एक अनोखा 'डार्क वैलेंटाइन' फिल्म बना देती है, जहां इश्क के साथ इंतकाम और हिंसा की कहानी होगी. टीजर रिलीज होते ही फैंस सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोग शाहिद के ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह उनकी करियर की सबसे बोल्ड परफॉर्मेंस हो सकती है. विशाल भारद्वाज की स्टोरीटेलिंग और शाहिद की एक्टिंग का यह कम्बिनेशन एक बार फिर कमाल का होने वाला है.