menu-icon
India Daily

थलपति विजय की 'जन नायकन' रिलीज दो हफ्ते के लिए टली, HC ने CBFC की अपील पर सर्टिफिकेट पर लगाई रोक

विजय की आगामी फिल्म 'जना नायकन' में देरी हो सकती है क्योंकि सीबीएफसी की अपील के बाद मद्रास उच्च न्यायालय ने फिल्म के प्रमाणीकरण पर रोक लगा दी है और मामले की सुनवाई 21 जनवरी को होगी.

antima
Edited By: Antima Pal
थलपति विजय की 'जन नायकन' रिलीज दो हफ्ते के लिए टली, HC ने CBFC की अपील पर सर्टिफिकेट पर लगाई रोक
Courtesy: x

मुंबई: तमिल सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म 'जन नायकन' की रिलीज एक बार फिर मुश्किलों में पड़ गई है. यह फिल्म विजय की आखिरी फिल्म मानी जा रही है, क्योंकि वे अब पूरी तरह राजनीति में सक्रिय हो चुके हैं. मूल रूप से यह पोंगल 2026 यानी 9 जनवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर सर्टिफिकेट को लेकर विवाद के कारण रिलीज पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई थी.

थलपति विजय की 'जन नायकन' रिलीज दो हफ्ते के लिए टली

शुक्रवार को मद्रास हाईकोर्ट में बड़ा ड्रामा देखने को मिला. सुबह सिंगल जज जस्टिस पी.टी. आशा ने निर्माताओं KVN प्रोडक्शंस की याचिका पर CBFC को निर्देश दिया कि फिल्म को तुरंत U/A 16+ सर्टिफिकेट जारी किया जाए. इस फैसले से फैंस खुशी से झूम उठे और कोर्ट के बाहर TVK के लीगल विंग के वकीलों ने जश्न मनाया. लेकिन देर शाम CBFC ने इस आदेश के खिलाफ अपील दाखिल की. मुख्य न्यायाधीश की बेंच ने सिंगल जज के फैसले पर अंतरिम रोक (स्टे) लगा दी.

कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई पोंगल की छुट्टियों के बाद 21 जनवरी 2026 को तय की है. इसका मतलब है कि फिल्म की रिलीज कम से कम दो हफ्ते और टल गई है. विवाद की शुरुआत तब हुई जब फिल्म को CBFC में 18 दिसंबर 2025 को सबमिट किया गया. एग्जामिनिंग कमिटी ने कुछ कट्स (करीब 27) के साथ U/A सर्टिफिकेट की सिफारिश की, लेकिन बाद में एक सदस्य की शिकायत पर (जिसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और डिफेंस फोर्स के प्रतीकों के इस्तेमाल का आरोप था) फिल्म को रिवाइजिंग कमिटी के पास भेज दिया गया.

फिल्म में पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, प्रकाश राज जैसे कलाकार 

निर्माताओं ने दावा किया कि उन्होंने सभी बदलाव कर दिए थे, फिर भी सर्टिफिकेट नहीं मिला. उन्होंने कोर्ट में कहा कि यह फैसला मनमाना है और रिलीज से ठीक पहले ऐसा करना अनुचित है. फिल्म H. विनोथ द्वारा निर्देशित है, जिसमें विजय के अलावा पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, प्रकाश राज, ममिता बैजू, प्रियमणि और नारायण जैसे कलाकार हैं.

फैंस को अब 21 जनवरी के फैसले का इंतजार

अनिरुद्ध रविचंदर का म्यूजिक, बड़े बजट (करीब 500 करोड़) और राजनीतिक एक्शन-थ्रिलर स्टाइल ने इसे काफी चर्चित बनाया है. ट्रेलर और सिंगल्स ने फैंस में जबरदस्त उत्साह पैदा किया था. फिल्म पोस्टपोन होने से टिकट रिफंड शुरू हो गए हैं, लेकिन फैंस अब 21 जनवरी के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.