menu-icon
India Daily

लालू यादव के करीबी भाई बीरेंद्र के बयान से बढ़ेगी सियासत? सीएम नीतीश कुमार को लेकर कही ये बड़ी बात

RJD MLA Bhai Virendra On CM Nitish Kumar: राजद नेता और विधायक भाई वीरेंद्र ने सीएम नीतीश कुमार और लालू यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार लालू प्रसाद के आशीर्वाद से ही मुख्यमंत्री बने हैं.

Purushottam Kumar
लालू यादव के करीबी भाई बीरेंद्र के बयान से बढ़ेगी सियासत? सीएम नीतीश कुमार को लेकर कही ये बड़ी बात

हाइलाइट्स

  • 'सीएम नीतीश लालू यादव के आशीर्वाद से सीएम बने हैं'
  • 'नीतीश कुमार पीएम और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनें'

RJD MLA Bhai Virendra On CM Nitish Kumar: बिहार की राजधानी पटना में राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित मकर संक्रांति भोज कार्यक्रम के दौरान राजद नेता और विधायक भाई वीरेंद्र ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार लालू प्रसाद के आशीर्वाद से ही मुख्यमंत्री बने हैं. भाई वीरेंद्र ने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव बड़े हैं इसमें कोई शक है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास 79 विधायक हैं तो हम ही बड़े भाई हैं.

'सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें'

राजद नेता भाई वीरेंद्र ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए आगे कहा कि हम तो चाहते हैं कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनें. भाई वीरेंद्र ने आगे कहा कि इससे पहले भी मैंने कई बार कहा है कि बिहार एक ऐसा राज्य है जिसने देश को राष्ट्रपति दिया है और प्रधानमंत्री देने की भी ताकत रखता है.

सभी कुछ सार्वजनिक हो जाएगा- भाई वीरेंद्र

इंडिया गठबंधन के साथ सीट शेयरिंग के सवाल पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि सीटों का बंटवारा हो चुका है. समय आने पर तमाम दलों के साथ-साथ मीडिया के साथ भी इसको लेकर जानकारी साझा कर दी जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि समय का इंतजार करें, सभी कुछ सार्वजनिक हो जाएगा.