गुरुग्राम: गुरुग्राम के निवासियों के लिए अच्छी खबर है. लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने शहर की तीन महत्वपूर्ण सड़कों को बेहतर बनाने का फैसला लिया है. इन सड़कों पर गड्ढों से छुटकारा मिलेगा और चौड़ीकरण के कारण ट्रैफिक जाम भी काफी हद तक कम होगा. कुल 12 किलोमीटर लंबी इन तीन सड़कों की मरम्मत और चौड़ीकरण पर साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
पीडब्ल्यूडी ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ठेका जारी कर दिया है. काम शुरू हो चुका है और इसे एक साल के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्य उद्देश्य मॉनसून के बाद खराब हुई सड़कों को ठीक करना, गड्ढे भरना और यातायात को सुगम बनाना है. इससे रोजाना आने-जाने वाले हजारों लोगों को काफी सुविधा होगी.
इन तीन सड़कों पर होगा काम:- गुरुग्राम-अलवर मार्ग से सोहना होते हुए दौला तक – यह सड़क 4.70 किलोमीटर लंबी है. सोहना रोड से जुड़ी यह महत्वपूर्ण लिंक कई गांवों और इलाकों को कनेक्ट करती है.
सोहना से संपकी-नांगली तक – करीब 2.79 किलोमीटर की यह सड़क नए सिरे से सुधारी जाएगी. यहां गड्ढों और संकरी सड़क के कारण अक्सर जाम लगता है.
गढ़ी बाजिदपुर से स्कूल तक – लगभग 4 किलोमीटर की दूरी वाली यह सड़क भी पूरी तरह मरम्मत और चौड़ी की जाएगी. स्कूल जाने वाले बच्चों और स्थानीय लोगों के लिए यह बहुत जरूरी है.
पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता चरनदीप सिंह ने बताया कि टेंडर पूरी तरह से आवंटित हो चुके हैं. काम इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक पूरा हो जाएगा. चौड़ीकरण से वाहनों की आवाजाही आसान होगी और जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस भी सतर्क है.
डीसीपी ट्रैफिक ने निर्देश दिए हैं कि प्रमुख चौराहों और ब्लाइंड स्पॉट्स पर नियमित निगरानी रखी जाए. सीसीटीवी और अन्य तकनीकी संसाधनों की मॉनिटरिंग बढ़ाई जाएगी. यातायात निरीक्षक और जोनल अधिकारी सिविल अथॉरिटीज के साथ बेहतर तालमेल बनाकर सड़कों की खामियों को तुरंत ठीक करवाएंगे. गुरुग्राम तेजी से विकसित हो रहा है. नए सेक्टर, सोसाइटी और इलाके बस रहे हैं, जिससे सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ गई है. ऐसे में पीडब्ल्यूडी की यह पहल समय पर उठाया गया कदम है.
स्थानीय लोग लंबे समय से गड्ढों और जाम से परेशान थे. अब इन सड़कों के सुधरने से दैनिक सफर आसान और सुरक्षित हो जाएगा. यह प्रोजेक्ट न सिर्फ स्थानीय निवासियों के लिए फायदेमंद है, बल्कि सोहना और आसपास के इलाकों में आने-जाने वालों को भी राहत देगा. उम्मीद है कि निर्धारित समय पर काम पूरा होगा और गुरुग्राम की सड़कें और बेहतर बनेंगी. ट्रैफिक से तंग आ चुके गुरुग्राम वासियों के लिए यह एक बड़ी सौगात है.