नई दिल्ली: भारतीय मार्केट में Oppo Reno 15c 5G को लॉन्च कर दिया गया है. यह कंपनी की नई रेनो 15 सीरीज का हिस्सा है, जिसमें पहले से ही Oppo Reno 15 5G, Reno 15 Pro 5G और Reno 15 Pro Mini 5G शामिल हैं. Reno 15c वेरिएंट फरवरी में उपलब्ध कराया जाएगा. इस फोन की कीमत क्या है और इसमें क्या हैं फीचर्स, चलिए जानते हैं.
Oppo Reno 15C 5G की भारत में कीमत की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है. वहीं, इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है. कंपनी ने पुष्टि कर बताया है कि यह फोन भारत में फरवरी में आफ्टरग्लो पिंक और ट्वाइलाइट ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जाएगा. इसे फ्लिपकार्ट, अमेजन और ओप्पो इंडिया ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा.
इसमें 6.57 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2372×1080 है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1400 निट्स की है. यह फोन क्वालकॉम 4nm स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस है. इसमें 2.2GHz पर क्लॉक किए गए चार कॉर्टेक्स-A78 कोर और 1.8GHz पर क्लॉक किए गए चार कॉर्टेक्स-A55 कोर वाला ऑक्टा-कोर सीपीयू शामिल हैं. यह फोन 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 16 पर आधारित कलरओएस16 पर काम करता है.
इस फोन में f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही f/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है. इसके साथ ही f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी शामिल है. फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G SA और NSA, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.4 आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन में IP66, IP68, और IP69 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है.