menu-icon
India Daily

कैटरीना-विक्की के बच्चे पर सलमान खान ने किया रिएक्ट, वायरल हुआ कमेंट का स्क्रीनशॉट

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हाल ही में अपने पहले बच्चे के माता-पिता बने हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वायरल स्क्रीनशॉट ने सबका ध्यान खींचा जिसमें दावा किया गया कि सलमान खान ने कमेंट किया है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Salman Khan Congratulate Katrina -India Daily
Courtesy: Social Media

मुंबई: बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल, 7 नवंबर 2025 को माता-पिता बने. दोनों ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा जॉइंट पोस्ट शेयर कर अपने बेटे के जन्म की जानकारी दी. पोस्ट में लिखा था, 'हमारी खुशियों की सौगात आ गई है.' इस खबर के बाद पूरे बॉलीवुड से शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई. लेकिन इस बीच एक ऐसा स्क्रीनशॉट सामने आया जिसने फैंस को चौंका दिया जिसमें दावा किया गया कि सलमान खान ने इस पोस्ट पर कुछ कहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक स्क्रीनशॉट में सलमान खान का नाम दिखाया गया, जिसमें उन्होंने कैटरीना और विक्की की पोस्ट पर लिखा था, 'ये सब प्राइवेट चीज इंटरनेट पर मत डालो यार.'

क्या सलमान खान ने किया था कमेंट?

बता दें की ये स्क्रीनशॉट कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और इंटरनेट पर हलचल मच गई. कई फैन पेज और गॉसिप अकाउंट्स ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि सलमान ने ‘अपनी एक्स’ को लेकर फिर से टिप्पणी की है. लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है. रिपोर्ट्स के अनुसार यह स्क्रीनशॉट एडिटेड है और सलमान खान ने ऐसा कोई कमेंट नहीं किया.

Salman Khan Congratulate Katrina -India Daily
Salman Khan Congratulate Katrina -India Daily Social Media

इंडस्ट्री सूत्रों और सोशल मीडिया एक्सपर्ट ने इस स्क्रीनशॉट को फर्जी बताया है. सलमान खान ने न तो कैटरीना की पोस्ट पर कोई प्रतिक्रिया दी और न ही किसी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर इस बारे में बात की. असल में, यह स्क्रीनशॉट एडिटिंग के जरिए बनाया गया है ताकि सोशल मीडिया पर हलचल पैदा हो सके. कई फैक्ट-चेक अकाउंट्स ने इस पोस्ट को फेक घोषित किया है.

कैटरीना और विक्की की खुशी पर बॉलीवुड का रिएक्शन

कैटरीना और विक्की के बेटे के जन्म के बाद फिल्म जगत से बधाइयों की झड़ी लग गई. आलिया भट्ट, करण जौहर, अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा जैसी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर इस जोड़े को शुभकामनाएं दीं. फैंस भी इस पल को ‘बॉलीवुड का गोल्डन मोमेंट’ बता रहे हैं.