menu-icon
India Daily

एक साल से विदेश में कैद हैं सेलिना जेटली के भाई, रोते हुए कट रहीं एक्ट्रेस की रातें, शेयर की पोस्ट

एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अपने भाई, भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी मेजर (सेवानिवृत्त) विक्रांत कुमार जेटली के लिए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा की है, जो सितंबर 2024 से यूएई में हिरासत में हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
Celina Jaitly -India Daily
Courtesy: Instagram

मुंंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स सेलिना जेटली इस समय बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. उनके भाई मेजर (सेवानिवृत्त) विक्रांत कुमार जेटली पिछले एक साल से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हिरासत में हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं के चलते उन्हें वहां गिरफ्तार किया गया था. 

अब सेलिना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक संदेश साझा करते हुए कहा कि वह अपने भाई की चिंता में रातों की नींद खो चुकी हैं और भगवान से उनके सुरक्षित लौटने की प्रार्थना करती हैं.

सेलिना का भावुक संदेश सोशल मीडिया पर वायरल

सेलिना जेटली ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने भाई विक्रांत की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'mybrotherandme: मेरे डम्पी, मुझे आशा है कि तुम ठीक हो, मुझे आशा है कि तुम जानते हो कि मैं तुम्हारे साथ चट्टान की तरह खड़ी हूं, मुझे आशा है कि तुम जानते हो कि मैं तुम्हारे लिए रोए बिना एक भी रात नहीं सोई हूं, मुझे आशा है कि तुम जानते हो कि मैं तुम्हारे लिए सब कुछ त्याग दूंगी, मुझे आशा है कि तुम जानते हो कि हमारे बीच कोई भी कभी नहीं आ सकता, मुझे आशा है कि तुम जानते हो कि मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी, मुझे आशा है कि भगवान अंततः तुम पर और मुझ पर मेहरबान होंगे, मेरे भाई... तुम्हारा इंतजार कर रही हूं.'

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है. उनके फॉलोअर्स और बॉलीवुड के कई कलाकारों ने भी सेलिना को हिम्मत देने वाले संदेश भेजे हैं.

दिल्ली हाई कोर्ट ने सरकार को जारी किया नोटिस

मामले में सोमवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने भारत सरकार को नोटिस जारी किया है. अदालत ने केंद्र को चार हफ्तों के भीतर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. साथ ही एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जो जेटली परिवार से संपर्क में रहेगा और मामले की निगरानी करेगा.

याचिका में यह आरोप लगाया गया है कि केंद्र सरकार ने अब तक केवल औपचारिक कांसुलर सहायता दी है लेकिन मेजर विक्रांत की वास्तविक स्थिति या उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई ठोस जानकारी साझा नहीं की गई है.

कौन हैं मेजर (सेवानिवृत्त) विक्रांत कुमार जेटली?

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मेजर (सेवानिवृत्त) विक्रांत कुमार जेटली 2016 से यूएई में रह रहे थे और वहां MATITI समूह में काम कर रहे थे. यह कंपनी व्यापार, परामर्श और जोखिम प्रबंधन सेवाओं से जुड़ी हुई है. सितंबर 2024 में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं के चलते उन्हें हिरासत में ले लिया गया था. तब से अब तक परिवार उनके संपर्क में नहीं आ पाया है.

सेलिना ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उन्होंने अपने भाई की रिहाई के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. वह लगातार भारत सरकार से संपर्क में हैं और न्यायिक स्तर पर भी अपील जारी है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है भगवान उन पर कृपा करेंगे और उनका भाई जल्द सुरक्षित लौट आएगा. सेलिना ने लिखा, 'हर दिन एक उम्मीद के साथ शुरू होता है और हर रात एक प्रार्थना के साथ खत्म होती है. जब तक मेरे भाई लौट नहीं आते, मैं चैन से नहीं बैठूंगी.'