Vibhu Raghave Death: टीवी की दुनिया के मशहूर एक्टर विभु राघव का बीते दिन यानी 2 जून 2025 को निधन हो गया. 37 साल की उम्र में उन्होंने स्टेज 4 न्यूरोएंडोक्राइन कोलन कैंसर से तीन साल की लंबी लड़ाई के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल में आखिरी सांस ली. विभु की जिंदादिली और अभिनय ने उन्हें दर्शकों के बीच खास पहचान दिलाई थी.
कौन थे विभु राघव?
विभु राघव का पूरा नाम वैभव कुमार सिंह राघव था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर की थी. लेकिन अभिनय के प्रति जुनून ने उन्हें न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी तक पहुंचाया, जहां उन्होंने एक्टिंग की बारीकियां सीखीं. इसके बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा और निशा और उसके कजन्स जैसे शो से दर्शकों का दिल जीता. सावधान इंडिया, सुर्वीन गुग्गल, और रिदम जैसे शोज में भी उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया. छोटे किरदार हो या बड़े, विभु हर रोल में जान डाल देते थे.
एक्टर को इस बीमारी के बारे में साल 2022 में पता चला था. इस गंभीर बीमारी ने उनके जीवन को पूरी तरह बदल दिया. आखिरी दिनों में उनकी हालत काफी नाजुक हो गई थी, फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी. सोशल मीडिया पर विभु अपनी सेहत और जिंदगी के अनुभव फैंस के साथ शेयर करते रहे. उनके दोस्त, जैसे करण वीर मेहरा, सौम्या टंडन और अड्डिते मलिक उनके साथ हर कदम पर खड़े रहे. उनके इलाज के लिए क्राउडफंडिंग के जरिए भी मदद जुटाई गई.
37 साल की उम्र में कोलन कैंसर से हारे जंग
विभु के निधन ने टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ा दी. उनकी दोस्त अड्डिते मलिक ने उन्हें एक सच्चा और प्रेरणादायक इंसान बताया, जबकि सौम्या टंडन ने उनकी हिम्मत की तारीफ की. विभु अपनी मां अनुपमा राघव, भाई ऐश्वर्या राघव और बहन गरिमा सिंह त्यागी को छोड़ गए. उनके जाने से इंडस्ट्री ने एक होनहार कलाकार खो दिया, लेकिन उनकी मुस्कान और साहस हमेशा याद रहेगा.