India Daily Webstory

जहीर इकबाल से पहले इन 5 मर्दों के प्यार में लट्टू थी सोनाक्षी सिन्हा


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/06/02 16:33:09 IST
सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा

    बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा आज 2 जून 2025 को 38 साल की हो गईं. शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी ने पिछले साल जहीर इकबाल से शादी की थी.

India Daily
Credit: Social Media
जहीर इकबाल से पहले की लव स्टोरीज

जहीर इकबाल से पहले की लव स्टोरीज

    सोनाक्षी ने जहीर से पहले कई लोगों के साथ रिश्तों की अफवाहों से सुर्खियां बटोरीं. आइए जानते हैं उन पांच नामों के बारे में.

India Daily
Credit: Social Media
SOnakshi

शाहिद कपूर के साथ अफवाहें

    फिल्म 'आर...राजकुमार' के दौरान सोनाक्षी और शाहिद कपूर के अफेयर की खबरें उड़ीं, लेकिन सोनाक्षी ने इन्हें महज अफवाह बताया.

India Daily
Credit: Social Media
SOnakshi_(1)

रणवीर सिंह से जुड़ा नाम

    2013 में 'लुटेरा' में साथ काम करने के बाद सोनाक्षी और रणवीर के रिश्ते की चर्चा थी, लेकिन सोनाक्षी ने कहा, 'रणवीर मेरे टाइप के नहीं.'

India Daily
Credit: Social Media
SOnakshi_(2)

अर्जुन कपूर के साथ नजदीकियां

    'तेवर' की शूटिंग के दौरान सोनाक्षी और अर्जुन कपूर के बीच करीबी की खबरें थीं, लेकिन दोनों ने कभी इसकी पुष्टि नहीं की.

India Daily
Credit: Social Media
SOnakshi_(3)

आदित्य श्रॉफ के साथ शुरुआती रिश्ता

    'दबंग' डेब्यू के बाद सोनाक्षी का नाम फेम सिनेमा के एमडी आदित्य श्रॉफ के साथ जुड़ा, लेकिन यह रिश्ता जल्द खत्म हो गया.

India Daily
Credit: Social Media
SOnakshi_(4)

बंटी सचदेवा के साथ चर्चाएं

    आदित्य के बाद सोनाक्षी का नाम बंटी सचदेवा, सोहेल खान की पूर्व पत्नी सीमा के भाई, के साथ जोड़ा गया, लेकिन यह रिश्ता भी अधूरा रहा.

India Daily
Credit: Social Media
सोनाक्षी का करियर

सोनाक्षी का करियर

    'दबंग' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सोनाक्षी ने अपने अभिनय और स्टाइल से हमेशा ध्यान खींचा है.

India Daily
Credit: Social Media
जहीर इकबाल के साथ नई शुरुआत

जहीर इकबाल के साथ नई शुरुआत

    सात साल की डेटिंग के बाद 2024 में जहीर इकबाल से शादी कर सोनाक्षी ने अपनी लव लाइफ को नया मुकाम दिया.

India Daily
Credit: Social Media

WhatsApp_Image_2025-06-02_at_3.04_.09_PM_(4)_

    WhatsApp_Image_2025-06-02_at_3.04_.09_PM_(4)_

More Stories