TV Actor Vibhu Raghave Dies: टेलीविजन इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है. मशहूर टीवी शो 'निशा और उसके कजिन्स' में नजर आ चुके एक्टर विभु राघव का 2 जून को मुंबई में निधन हो गया. वे पिछले दो साल से चौथी स्टेज के कोलन कैंसर से जूझ रहे थे. विभु राघव, जिनका असली नाम वैभव कुमार सिंह राघव था, मुंबई के नानावती अस्पताल में इलाज करवा रहे थे. कैंसर के कारण उनकी तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी. वे अपने इलाज के दौरान भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे और फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट देते रहते थे.
विभु की मौत की पुष्टि उनके करीबी दोस्तों अदिति मलिक और सौम्या टंडन ने की. दोनों ने सोशल मीडिया पर उनकी अंतिम यात्रा की जानकारी साझा की. उनका 'अंतिम दर्शन' 3 जून को दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा, इसके बाद 1 बजे से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा मुंबई के जोगेश्वरी वेस्ट स्थित प्रकाश नगर, ज्ञानेश्वर नगर, रिलीफ रोड से निकलेगी.
अदिति मलिक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्हें याद करते हुए लिखा, 'एक बेहद प्यारी आत्मा, हिम्मत और सकारात्मकता की मिसाल. उनकी मुस्कान हर माहौल को रोशन कर देती थी. उन्होंने जिंदगी को बेहद गरिमा के साथ जिया और ऐसा प्यार छोड़ गए जो कभी खत्म नहीं होगा. हमें उनकी बहुत याद आएगी,'
वहीं, एक्टर सिंपल कौल ने भी एक फोटो शेयर कर लिखा, 'तुम्हारी बहुत याद आएगी मेरे दोस्त @vibhuzinsta लव, लाइट और हैप्पीनेस तुम्हारे लिए'. एक्टर करण वीर मेहरा ने लिखा, 'रेस्ट इन पीस ब्रदर बहुत जल्दी चले गए.'
विभु राघव टेलीविजन की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम थे. उन्हें 'निशा और उसके कजिन्स' और 'सावधान इंडिया' जैसे शोज में अभिनय के लिए जाना जाता था. वे 2022 में कोलन कैंसर से पीड़ित पाए गए थे. इलाज के दौरान उनके दोस्त लगातार सोशल मीडिया पर लोगों से मदद की अपील कर रहे थे.