menu-icon
India Daily

Madhumati Dies: बॉलीवुड को एक दिन में लगे दो झटके, पकंज धीर के बाद मशहूर डांसर मधुमती का निधन

Madhumati Dies: 'महाभारत' के कर्ण पंकज धीर के निधन के बाद अब दिग्गज अभिनेत्री और क्लासिकल डांसर मधुमती भी 87 वर्ष की आयु में चल बसीं. मौत की सटीक वजह तो स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन उनके निधन की खबर से पूरे मनोरंजन जगत में सन्नाटा छा गया. विंदू दारा सिंह जैसे कलाकारों ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की. उनका अंतिम संस्कार आज शाम मुंबई में ही होगा.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Madhumati Dies
Courtesy: social media

Madhumati Dies: भारतीय सिनेमा को आज एक ही दिन में दो बड़े झटके लगे है. 'महाभारत' के कर्ण पंकज धीर के निधन के बाद अब दिग्गज अभिनेत्री और क्लासिकल डांसर मधुमती भी 87 वर्ष की आयु में चल बसीं. मौत की सटीक वजह तो स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन उनके निधन की खबर से पूरे मनोरंजन जगत में सन्नाटा छा गया. विंदू दारा सिंह जैसे कलाकारों ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की. उनका अंतिम संस्कार आज शाम मुंबई में ही होगा.

मधुमती का जन्म 1938 में महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव में हुआ था. मधुमती पारसी परिवार से ताल्लुक रखती थीं. उन्हें बचपन से ही डांस का शौक था. उन्होंने भरतनाट्यम, कथक, मणिपुरी और कथकली जैसी शास्त्रीय नृत्य विधाओं में महारत हासिल की. 1957 में एक अनरिलीज्ड मराठी फिल्म से डांसर के रूप में करियर की शुरुआत की. जल्द ही हिंदी, पंजाबी, मराठी, भोजपुरी और साउथ इंडियन फिल्मों में उनके डांस नंबर छा गए. उनकी ग्रेस, ग्लैमर और अभिव्यक्तियों ने उन्हें हेलेन जैसी आइकॉन से तुलना दिलाई.

उन्होंने 70 से ज्यादा फिल्मों में उन्होंने काम किया, जिसमें कई ब्लॉकबस्टर्स शामिल हैं. उनकी जिंदगी का एक दिलचस्प पहलू था उनका वैवाहिक जीवन. मात्र 19 साल की उम्र में उन्होंने मशहूर डांसर और फिल्ममेकर मनोहर दीपक से शादी कर ली. मनोहर उनसे काफी बड़े थे और पहले से चार बच्चों के पिता थे. उनकी पहली पत्नी का निधन हो चुका था. मधुमती की मां इस रिश्ते के खिलाफ थीं, लेकिन वे अपने फैसले पर अड़ी रहीं. यह जोड़ा न सिर्फ पर्सनल बल्कि प्रोफेशनल लाइफ में भी साथ रहा. 1960 के दशक में मधुमती ने कई भाषाओं की फिल्मों में डांस से धूम मचाई. 1977 में उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक लिया, लेकिन 2001 में कमबैक किया.

मुंबई में 'मधुमती डांस एकेडमी' शुरू की थी, जहां उन्होंने कई युवा कलाकारों को ट्रेनिंग दी. उनकी बहन वैशाली भी अभिनेत्री थीं, जो 'रातों का राजा' जैसी फिल्मों में नजर आईं. उनके निधन पर बॉलीवुड के सितारे भावुक हो गए. अक्षय कुमार ने ट्विटर पर पुरानी फोटो शेयर कर लिखा, 'मेरी पहली और हमेशा की गुरु. डांस की हर अदायगी में आपकी याद रहेगी.' विंदू दारा सिंह ने कहा, 'हमारी टीचर और गाइड को शांति मिले.'