Who Was Pankaj Dheer: भारतीय टेलीविजन और सिनेमा के दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार आज शाम मुंबई में होग. उनके निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है. पंकज धीर का जन्म 9 नवंबर, 1956 को पंजाब में हुआ था. उनके पिता सी.एल. धीर एक मशहूर फिल्म निर्देशक थे, जिसके चलते पंकज का फिल्मी दुनिया से रिश्ता बचपन से था. अभिनय की दुनिया में कदम रखने का उनका फैसला स्वाभाविक था.
1981 में फिल्म 'पूनम' से उन्होंने करियर शुरू किया. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही और उन्हें बड़ा ब्रेक मिलने में समय लगा. 1988 में बी.आर. चोपड़ा के 'महाभारत' में कर्ण का किरदार निभाकर वे रातोंरात स्टार बन गए. कर्ण की भूमिका में उनकी गहरी आवाज, भावपूर्ण अभिनय और दमदार मौजूदगी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. आज भी लोग उन्हें 'महाभारत' के कर्ण के रूप में याद करते हैं. 'महाभारत' की सफलता के बाद पंकज धीर ने टीवी और सिनेमा में अपनी छाप छोड़ी.
जानलेवा बीमारी की चपेट में आए पंकज धीर
उन्होंने 'चंद्रकांता' में राजा शिव दत्त का किरदार निभाया, जो बेहद लोकप्रिय हुआ. इसके अलावा 'जी हॉरर शो', 'कानून', 'युग', और 'द ग्रेट मराठा' जैसे धारावाहिकों में उनके अभिनय ने दर्शकों को इंप्रेस किया. हाल के सालों में 'ससुराल सिमर का', 'राजा की आएगी बारात', 'देवों के देव...महादेव', और 'बधो बहू' जैसे शोज में नकारात्मक और सहायक किरदारों में भी वे चमके. 2023 में 'ध्रुव तारा - समय सदी से परे' में उनकी मौजूदगी ने शो को नई ऊर्जा दी.
कभी मूंछों की खातिर छोड़ा था बड़ा किरदार
फिल्मों में भी पंकज धीर ने अपनी प्रतिभा दिखाई. 'सनम बेवफा' (1991), 'सड़क' (1991), 'सोल्जर' (1998), 'बादशाह' (1999) और 'अंदाज' (2003) में उनके किरदार छोटे लेकिन प्रभावशाली थे. वेब सीरीज 'पॉइजन' (2019) में भी वे नजर आए. चार दशक लंबे करियर में उन्होंने 20 से अधिक टीवी शोज और कई फिल्मों में काम किया. पंकज धीर ने अभिनय के साथ-साथ इंडस्ट्री को और भी योगदान दिया. 2010 में उन्होंने 'अभिनय एक्टिंग एकेडमी' शुरू की, जहां नए कलाकारों को प्रशिक्षित किया जाता था. अपने भाई सतलुज धीर के साथ 2006 में 'विजेज स्टूडियोज' नामक शूटिंग स्टूडियो खोला, जो आज भी इंडस्ट्री में अहम है.
पत्नी और बेटे को अपने पीछे छोड़ गए पंकज धीर
पंकज धीर अपनी पत्नी अनीता धीर और बेटे निकितिन धीर को अपने पीछे छोड़ गए. निकितिन एक मशहूर अभिनेता हैं, जिन्होंने 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'जोधा अकबर', और 'शेरशाह' जैसी फिल्मों में काम किया. उनकी पत्नी कृतिका सेंगर भी टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. निकितिन ने सोशल मीडिया पर पिता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. पंकज धीर का जाना मनोरंजन जगत के लिए बड़ा नुकसान है.