'महाभारत' से मिला फेम, जानें पंकज धीर ने किन-किन टीवी शोज में किया काम


Antima Pal
2025/10/15 15:02:31 IST

फैंस को लगा सदमा

    बुधवार सुबह उनके निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया.

Credit: social media

कैंसर से लड़ी लंबी लड़ाई

    कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ते हुए अभिनेता पंकज धीर ने अंतिम सांस ली.

Credit: social media

किन-किन शोज में किया काम

    चलिए ऐसे में जानते हैं कि कि एक्टर ने किन-किन शोज में काम किया है.

Credit: social media

कई धारावाहिकों में निभाईं यादगार भूमिकाएं

    टीवी के अलावा पंकज धीर ने कई धारावाहिकों में यादगार भूमिकाएं निभाईं.

Credit: social media

शिव दत्त के रोल में घर-घर में बनाई पहचान

    1994 के फैंटसी ड्रामा 'चंद्रकांता' में राजा शिव दत्त के रोल ने उन्हें फिर से लोकप्रियता दिलाई.

Credit: social media

कानूनी ड्रामा को दी नई ऊंचाई

    वे 'कानून' में डिफेंस लॉयर की मुख्य भूमिका में दिखे, जहां उन्होंने कानूनी ड्रामा को नई ऊंचाई दी.

Credit: social media

इन शोज में भी निभाए यादगार किरदार

    'युग' और 'द ग्रेट मराठा' जैसे ऐतिहासिक शोज में भी उनका योगदान उल्लेखनीय रहा.

Credit: social media

'ध्रुव तारा - समय सदी से परे' किया गया पसंद

    हाल ही में 2023 के साइंस-फिक्शन रोमांस 'ध्रुव तारा - समय सदी से परे' में वे सहायक भूमिका में नजर आए.

Credit: social media

नेगेटिव कैरेक्टर्स ने भी बटोरी सुर्खियां

    इसके अलावा 'बधो बहू' और 'ससुराल सिमर का' में नेगेटिव कैरेक्टर्स ने उन्हें बहुमुखी कलाकार साबित किया.

Credit: social media
More Stories