Verónica Echegui Dies: स्पेनिश सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा वेरोनिका एचेगुई का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्ट्रेस लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं, हालांकि उनकी बीमारी के बारे में केवल उनके करीबी लोग ही जानते थे. उन्होंने मैड्रिड के 12 डी ऑक्टुबरे अस्पताल में अंतिम सांस ली.
वेरोनिका एचेगुई ने अपने करियर में कई चर्चित फिल्मों में अभिनय किया था. इनमें माई नेम इज जुआनी, द लेसर एविल, माई प्रिजन यार्ड, काठमांडू लुलबी, माई हार्ट गोज बूम और द ऑफरिंग जैसी फिल्में शामिल हैं. उनके दमदार अभिनय ने उन्हें न केवल स्पेनिश दर्शकों का बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान दिलाई. सिनेमा के अलावा वेरोनिका ने टीवी की दुनिया में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. उन्हें आखिरी बार Apple TV+ पर प्रसारित हुए शो लव यू टू डेथ में देखा गया था.
वेरोनिका के अचानक निधन की खबर ने पूरे फिल्म जगत और उनके फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है. कई नामी कलाकारों और राजनेताओं ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है. स्पेन के जाने माने एक्टर एंटोनियो बैंडेरस ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आज स्पेनिश सिनेमा वेरोनिका एचेगुई के निधन पर शोक मना रहा है. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं.'
Also Read
- Himachal Pradesh: हिमाचल में ब्यास नदी का तांडव! पानी में डूबी अरनी यूनिवर्सिटी, वीडियो में देखें कैसे NDRF ने बचाई छात्रों की जान
- सीतामढ़ी पहुंची 'वोटर अधिकार यात्रा', माता जानकी मंदिर में राहुल-तेजस्वी ने की आरती
- बदल जाएंगे Xiaomi फोन और टैबलेट का पूरा लुक, देखें क्या आपकी डिवाइस में मिलेगा Xiaomi HyperOS 3
स्पेन के प्रधानमंत्री ने भी दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, 'वेरोनिका एचेगुई के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा लगा. वह एक ऐसी एक्ट्रेस थीं जिनकी प्रतिभा और विनम्रता अद्भुत थी और जो बहुत कम उम्र में हमें छोड़कर चली गईं. इस कठिन समय में मैं पूरे परिवार और दोस्तों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'
वेरोनिका की फिल्म बुक ऑफ लव के सह-कलाकार सैम क्लैफ्लिन ने अपने संदेश में लिखा, 'जादुई @veronicaechegui के बारे में खबर सुनकर मेरा दिल टूट गया है. कैंसर भाड़ में जाए.'