menu-icon
India Daily

Honey Singh Show Cancels: ‘यो यो हनी सिंह’ का शो कैंसिल! सिक्योरिटी टीम को एंट्री न मिलने पर स्टेज से वापस लौटें रैपर

Honey Singh Show Cancels: मोहाली में होने वाले एक बड़े अवॉर्ड शो में हनी सिंह को आखिरी समय पर अपनी प्रस्तुति रद्द करनी पड़ी है. आयोजकों ने उनकी निजी सुरक्षा टीम को अंदर जाने से रोक दिया, जिसके बाद रैपर ने परफॉर्म करने से इनकार कर दिया और कार्यक्रम स्थल छोड़ दिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Honey Singh Show Cancels
Courtesy: Instagram

Honey Singh Show Cancels: पंजाब के मोहाली में होने वाले एक भव्य अवॉर्ड शो उस समय सुर्खियों में आ गया जब मशहूर रैपर हनी सिंह ने आखिरी समय पर परफॉर्म करने से मना कर दिया. यह घटना 23 अगस्त को हुई, जब इस हाई-प्रोफाइल समारोह में बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली थीं. इनमें नीरू बाजवा, जैकलीन फर्नांडीज, सौंदर्या शर्मा और गायक बिस्मिल जैसे नाम शामिल थे.
 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हनी सिंह तय कार्यक्रम के अनुसार स्थल पर पहुंचे, लेकिन ऑर्गेनाइजर ने उनकी निजी सुरक्षा टीम को अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी. आयोजकों का कहना था कि उन्होंने पंजाब पुलिस के सहयोग से पहले ही कार्यक्रम स्थल पर काफी सुरक्षा व्यवस्था कर ली थी. हालांकि, हनी सिंह अपने निजी सुरक्षा स्टाफ के बिना परफॉर्म करने को तैयार नहीं थे. यही मतभेद आगे चलकर विवाद का कारण बना है.

क्यों हनी सिंह ने कैंसल किया शो?

एक सूत्र ने बताया, 'प्रोटोकॉल के अनुसार, उन्होंने किसी भी बाहरी सदस्य को मैदान पर आने की अनुमति नहीं दी. हालांकि, हनी सिंह एहतियात के तौर पर अपनी सुरक्षा इकाई रखने पर अड़े रहे. हालांकि आयोजकों ने उनकी मांगों को समझा और उनका सम्मान किया, लेकिन समग्र सुरक्षा योजनाओं को देखते हुए, वे इस पर सहमत नहीं हो सके.' लंबी चर्चा के बाद हनी सिंह ने साफ तौर से मंच पर जाने से मना कर दिया और कार्यक्रम स्थल छोड़ दिया.

आखिरी समय में अचानक शो कैंसल करने से आयोजकों और हनी सिंह की टीम के बीच वित्तीय विवाद की स्थिति भी पैदा हो गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों पक्ष इस मुद्दे को आराम से सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, आधिकारिक बयान अभी तक जारी नहीं किया गया है.

हनी सिंह की चुप्पी

अपनी शानदार स्टेज परफॉर्मेंस और विशाल फैन फॉलोइंग के लिए मशहूर हनी सिंह ने अभी तक इस घटना पर कोई सार्वजनिक रिएक्शन नहीं दिया है. फैंस सोशल मीडिया पर इस घटना से निराशा जाहिर कर रहे हैं और जानना चाह रहे हैं कि असली वजह क्या थी.

ध्यान देने वाली बात ये है कि इस महीने की शुरुआत में हनी सिंह एक और विवाद में भी फंस गए थे. उनके गाने 'मिलियनेयर' को लेकर पंजाब महिला आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा था. आयोग की अध्यक्ष ने गाने में महिलाओं के अपमानजनक चित्रण पर गंभीर आपत्ति जताई थी.