menu-icon
India Daily

Cardi B Pregnancy: तलाक की खबरों के बीच प्रेग्नेंट है ये रैपर, लाइव सेशन में फैंस को दिया करारा जवाब!

Cardi B Pregnancy: अमेरिकी रैपर कार्डी बी इन दिनों प्रेग्नेंसी की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर काले बॉडीसूट और ढीले कपड़ों में नजर आने के बाद फैंस ने उनके प्रेग्नेंट होने के कयास लगाए. हालांकि, कार्डी बी ने इंस्टाग्राम लाइव पर इन अटकलों को सख्ती से नकारते हुए कहा कि उन्हें अस्थमा है, जिसकी वजह से उनकी सांस फूलती है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Cardi B Pregnancy
Courtesy: Social Media

Cardi B Pregnancy: अमेरिकी रैपर कार्डी बी हिप-हॉप दुनिया की सबसे पॉपुलर महिला कलाकारों में गिनी जाती हैं. उन्होंने कई बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं और बिलबोर्ड हॉट 100 चार्ट पर सबसे ज्यादा नंबर वन सिंगल्स का रिकॉर्ड भी बनाया है. कई सोलो नंबर वन गाने हासिल करने वाली वह अब तक की एकमात्र महिला रैपर हैं. हाल ही में, कोर्ट में पेश होने के बाद कार्डी बी एक बार फिर चर्चा में आईं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई नया गाना नहीं बल्कि प्रेग्नेंसी की अफवाहें हैं.

यह अटकलें तब तेज हुईं जब कार्डी बी ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह अपने नए सिंगल 'Imaginary Players' पर काले बॉडीसूट में रैप कर रही थीं. वीडियो में उनका लुक ऐसा था जिससे फैंस ने अनुमान लगाया कि वह प्रेग्नेंट हो सकती हैं. इसके अलावा, अदालत में पेश होने के दौरान उन्होंने ढीले कपड़े पहने और बार-बार अपने पेट को हाथ से ढकते हुए नजर आईं. इसी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई.

कार्डी बी का इंस्टाग्राम लाइव पर गुस्सा

इन अफवाहों का जवाब कार्डी बी ने इंस्टाग्राम लाइव पर दिया. जब एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या वह 30 हफ्ते की प्रेग्नेंट हैं, तो रैपर ने गुस्से में कहा, 'देखो, 30 हफ्ते की प्रेग्नेंट?' नहीं, बेवकूफ. मेरी सांस फूल रही है क्योंकि मुझे अस्थमा है... ऐसा में मजाक करना बंद करो, इससे पहले कि तुम्हें ब्लॉक कर दिया जाए. बेवकूफ टिप्पणी, मुझ पर ये बकवास मत डालोट.

उनके इस बयान से साफ हो गया कि कार्डी बी इस समय किसी भी बच्चे की उम्मीद नहीं कर रही हैं.

लेकिन सोशल मीडिया पर फिर तेज हुईं अफवाहें

हालांकि, लाइव सेशन के कुछ घंटों बाद कार्डी बी ने ट्विटर (अब X) पर एक पोस्ट साझा किया. इसमें उन्होंने एक GIF लगाकर लिखा, 'लेकिन क्या मैं हूं?' इस पोस्ट ने फैंस को एक बार फिर उलझन में डाल दिया कि रैपर सच कह रही हैं या मजाक कर रही हैं.

कार्डी बी का नाम एक कानूनी विवाद में भी फंसा हुआ है. साल 2020 में सुरक्षा गार्ड अमानी एलिस ने उन पर मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपों के अनुसार, कार्डी बी ने उन पर हमला किया, चेहरे पर नाखून से चोट पहुंचाई और उन पर थूका. इस मामले ने भी रैपर की छवि को प्रभावित किया है. हालांकि, उनके वकील पीटर जे एंडरसन ने अदालत में गवाह की असंगत बातों को उजागर करते हुए उनका बचाव किया.