menu-icon
India Daily

Bigg Boss OTT 3 के कंटेस्टेंट के नामों से उठा पर्दा, पहला, दूसरा नाम सुन हो जाएंगे हैरान

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' 21 जून से जियो सिनेमा पर आने वाला है, इसको लेकर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी ज्यादा बढ़ गया है. शो इस बार काफी एंटरटेनिंग होने वाला है जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्सुक हैं. आज हम आपको बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट की लिस्ट के बारे में बताने वाले है जिसको सुन आप भी दंग रह जाएंगे, तो चलिए जानते हैं कि इस बार कौन-कौन हिस्सा लेने वाला है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
BIGG BOSS
Courtesy: Social Media

Bigg Boss OTT 3: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' जल्द शुरू होने वाला है. शो को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी ज्यादा बढ़ गया है. हर बार जब भी शो की अनाउंसमेंट होती है तो ऑडियंस को कंटेस्टेंट को लेकर काफी उत्सुकता होती है. वह जानना चाहते हैं कि शो में कौन-कौन आने वाला है. अब यही हाल बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर भी है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस बार शो में कौन-कौन हिस्सा लेने वाला है.

बिग बॉस ओटीटी 3 की बात करें तो इस बार शो में कई नाम है. सोनम खान से लेकर कई यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स के नाम सामने आए हैं. अब इस बीच बिग बॉस के मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया है जिसमें पहले नाम में तो मुहर लग गई है. अगर आप वीडियो ध्यान से देखें तो आपको भी साफ पता चल जाएगा कि ये कोई और नहीं बल्कि वड़ा पाव गर्ल है. अब इस प्रोमो को देख फैंस की एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गई है और वो अब बाकी नामों को भी जानना चाहते हैं. 

ये रही बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट

इसके अलावा भी कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं जिसमें डॉली चायवाला, खुशी चौधरी और पति विवेक चौधरी, 'त्रिदेव', 'अजूबा' और 'विश्वात्मा' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं सोनम खान का नाम भी शामिल है. हालांकि, अभी तक इनके नाम को लेकर मेकर्स ने कोई भी पुष्टि नहीं की है लेकिन सोनम खान की इतने लंबे समय के बाद टीवी पर वापसी को देख उनके फैंस काफी खुश हैं. 

इनके अलावा, टीवी एक्ट्रेस सना सुल्तान और कंटेंट क्रिएटर विशाल पांडे, चेष्टा भगत, निखिल मेहता और यूट्यूबर अरमान मलिक का नाम शामिल है. शो की बात करें तो यह शो 21 जून से शुरू होने वाला है जो कि जियो सिनेमा पर आएगा. 'बिग बॉस ओटीटी 3' को इस बार सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर होस्ट करने वाले हैं.