menu-icon
India Daily

20 को हल्दी और 23 को शादी, फिर भी बेटी सोनाक्षी की शादी में मां ने साधी है चुप्पी

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी करने वाले हैं. ऐसे में हर तरफ इन दोनों की शादी को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस की आज से हल्दी की रस्में शुरू होंगी लेकिन इनकी शादी में अब तक परिवार ने चुप्पी साध रखी है और अब तक मां और भाई ने सोनाक्षी की शादी को लेकर कुछ भी नहीं कहा है. फैंस को ये बात खटक रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
sonakshi sinha-zaheer iqbal
Courtesy: Sonakshi Sinha

Sonakshi Sinha And Zaheer Iqbal: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी करने वाले हैं. खबरों की मानें तो कपल 23 जून को शादी के बंधन में बंधने वाला है. अब इस बीच जैसे-जैसे इनकी शादी की डेट पास आ रही है वैसे ही सबकी निगाहें इनके परिवार पर टिकी हुई है. जब से सोनाक्षी की शादी के बारे में पता चला है तब से इनके परिवार के बीच खटपट की बातें सामने आने लगीं. पहले जब शत्रुघ्न सिन्हा ने शादी की बात से अनजान रहने की बात कहकर हर किसी को हैरान कर दिया था. होने वाली दुल्हन के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि आजकल के बच्चे कुछ भी पूछते नहीं है बस बता देते हैं.

एक्टर की इस बात को सुनकर हर कोई हैरान था. वहीं अब शादी की डेट इतनी करीब आ गई है और वहीं सोनाक्षी और उनके परिवार की चुप्पी काफी कुछ बयां कर रही है. दरअसल, अभी कुछ दिन पहले सोना के भाई लव ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था. वहीं मां पूनम सिन्हा जो कि अपनी ही बेटी को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करती है. Shatrughan Sinha की पत्नी इंस्टाग्राम पर 6 लोगों को फॉलो करती हैं जिसमें पति शत्रुघ्न और बेटे लव सिन्हा का नाम शामिल है. लेकिन सोनाक्षी इस लिस्ट में नहीं हैं.

मां ने किया अनफॉलो

अब लोगों को ये बात हैरान कर रही हैं कि मां ने अपनी ही बेटी को फॉलो क्यों नहीं किया. हालांकि, पूनम ने पहले से बेटी को फॉलो नहीं किया या अभी अनफॉलो किया. इस बात की जानकारी नहीं है. वहीं सोनाक्षी के पिता ने इन सब अफवाहों पर रोक लगाई और कहा कि मैं अपनी बेटी की शादी में जरूर शामिल होऊंगा, मेरी बेटी की खुशियों में मेरा होना जरूरी हैं और हम अपना आशीर्वाद अपनी बेटी को जरूर देंगे.

आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा की हल्दी की रस्में आज से शुरू हो जाएंगी. एक्ट्रेस को आज हल्दी लगेगी और 23 को एक्ट्रेस की शादी होगी. खबरों की मानें तो सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी या फिर निकाह नहीं बल्कि रजिस्टर मैरिज करेंगे.