Bastian: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी के बंधन में बंधने वाला है. अब इस बीच जैसे-जैसे इनकी शादी की डेट पास आ रही है वैसे-वैसे फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड होते जा रहे है. इनकी शादी की तैयारियां काफी जोरो-शोरों से चल रही है. सोनाक्षी और जहीर की आज हल्दी की रस्में होने वाली है, वहीं 23 को शादी और रात में रिसेप्शन होने वाला है. Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बास्टियन में शादी करने वाले हैं.
आइए आज हम आपको शिल्पा शेट्टी के इस रेस्टोरेंट की खासियत बताते हैं कि आखिर इसमें क्या-क्या खास है. साथ ही ये भी बताते हैं कि आखिर सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने शिल्पा शेट्टी को इसके लिए कितने रूपये दिए हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के आलीशान रेस्त्रां बास्टियन (Bastian) जो कि काफी बेहतरीन है. यह लग्जरी रेस्टोरेंट मुंबई के बांद्रा के कोहिनूर टॉवर में सबसे ऊपरी मंजिल पर है. यहां से आप मुंबई के स्काईलाइन का 360 डिग्री व्यू भी देख सकते हैं. इसमें आलीशान कैफे के साथ-साथ एक पूल भी है जो कि रेस्टोरेंट की शोभा को बढ़ाता है. इस रेस्टोरेंट से शिल्पा शेट्टी की अच्छी-खासी कमाई होती है.
इनके रेस्टोरेंट की बात करें तो इसमें कदम रखते ही फील आता है कि आप एक ग्रीक पौराणिक कथा में एंट्री कर चुके हैं. यहां पर 450 सीटें हैं. इसको काफी सुंदर बनाया गया है जिसमें आप लंच, डिनर, डेट पार्टी, कुछ भी प्लान कर सकते हैं. इसकी इमारत के ऊपर एक गुफा जैसा डिजाइन बना हुआ है, जिसे दो पार्ट में डिवाइड किया गया है. पहला पार्ट- 'वन', जहां आपको एक सुंदर डिजाइन वाला वन दिखाई देगा. इसके साथ ही यहां बढ़िया और स्वादिष्ट खाना मिलता है. यहां पर मिट्टी के रंगों जैसा कलर किया गया है जो आपको नेचुरल वाइब देता है.