menu-icon
India Daily

‘बड़े बाप की बेटी से कहो मेरा नाम गूगल करे’, जब इस एक्ट्रेस ने ठुकराया गली बॉय में रोल? ऑडिशन के नाम पर दिया था ऐसा जवाब

Usha Nadkarni: दिग्गज अदाकारा उषा नाडकर्णी ने जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में रोल ठुकराने की चौंकाने वाली वजह बताई है. उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें ऑडिशन के लिए कहना अपमानजनक लगा. इंटरव्यू में उन्होंने कहा – 'मैं तुम्हारी मां से भी ज्यादा समय से काम कर रही हूं, बड़े बाप की बेटी जोया अख्तर से कहो मेरा नाम गूगल करे.' उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Usha Nadkarni
Courtesy: Social Media

Usha Nadkarni: मराठी और हिंदी टीवी की मशहूर अदाकारा उषा नाडकर्णी, जिन्हें दर्शक पवित्र रिश्ता जैसे धारावाहिक से खूब पहचानते हैं, ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में रोल ठुकरा दिया था क्योंकि उन्हें ऑडिशन देने के लिए कहा गया था, जिसे उन्होंने अपने लिए अपमानजनक बताया.

पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में उषा नाडकर्णी ने कहा, 'गली बॉय नाम की एक फिल्म थी और किसी ने मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया. मैंने उससे पूछा कि उसकी उम्र क्या है, तो उसने कहा कि वह 25 साल का है. मैंने उससे कहा, 'मैं तुम्हारी मां से भी ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं ऐसे फालतू काम करती नहीं ऑडिशन देने का.'

जब उषा नाडकर्णी ने ठुकराया गली बॉय का ऑफर

अपनी बातचीत में उन्होंने आगे कहा, 'मैंने पूछा कि डायरेक्टर कौन है, तो उसने मुझे बताया. मैंने कहा, 'बड़े बाप की बेटी है ना. मेरा काम देख. कंप्यूटर पर नाम लगा मेरा, फिर मालूम पड़ेगा मैंने क्या-क्या किया है.'

उषा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आजकल के सहायक डायरेक्टर बिना अनुभव के खुद को खास समझते हैं. उन्होंने बताया, 'एक बार, उन्होंने मुझे एक और ऑडिशन के लिए बुलाया. मैं लोकेशन पर पहुंची तो देखा कि दो बच्चे वहां बैठे हैं. उनमें इतनी भी तमीज नहीं थी कि मुझे कुर्सी दे सकें. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति से मिलने आई थी, वह व्यस्त है और मुझे स्क्रिप्ट थमा दी. मैंने स्क्रिप्ट फेंक दी और बाहर चली गई. ये लोग मुझे पागल कर देते हैं. सामने वाले की औकात देखो और फिर बोलो ऑडिशन देने को. मुझे घमंडी कहो, लेकिन मैं गलत नहीं हूं.'

उषा नाडकर्णी का करियर 

उषा नाडकर्णी ने टेलीविजन और थिएटर दोनों में बेहतरीन काम किया है. उन्होंने पवित्र रिश्ता में अपने दमदार अभिनय से नाम और फेम हासिल किया. इसके अलावा वह बालाजी टेलीफिल्म्स के कई धारावाहिकों का हिस्सा रहीं और दुनियाभर में मंच प्रस्तुतियों से अपनी पहचान बनाई. हाल ही में वह सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया में भी नजर आईं.

गौरतलब है कि जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय, जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अहम किरदार में थे, बॉक्स ऑफिस और आलोचकों दोनों के बीच सफल रही. इस फिल्म को 2019 के ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भी भेजा गया था.