menu-icon
India Daily

'टीम के लिए नहीं अपने रिकॉर्ड...', एशिया कप में श्रेयस अय्यर को नहीं चुने जाने पर BCCI और अगरकर पर गुस्से से लाल हुए अश्विन

Asia Cup 2025: श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम के लिए एशिया कप 2025 की टीम में नहीं चुना गया है. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर दिग्गज रविचंद्रन अश्विन ने इसको लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

Ravichandran Ashwin
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है और टीम में कई चौंकाने वाले नामों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. टीम इंडिया के स्क्वाड में अपनी जगह नहीं बना पाने वाले खिलाड़ियों में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल नहीं किया गया है. सेलेक्शन कमेटी के इस चयन से हर कोई हैरान है और उनकी आलोचना की जा रही है.

श्रेयस ने लगातार टी20, वनडे और रेड बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. ऐसे में भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टीम मैनेजमेंट को जमकर लताड़ लगाई है. इसके अलावा श्रेयस को अपने लिए खेलने की बात कही है. तो वहीं यशस्वी जायसवाल को भी उन्होंने सलाह दी है.

श्रेयस अय्यर को नहीं चुने जाने पर भड़के रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को नहीं चुने जाने पर नाराज हैं. उन्होंने अपनी नाराजगी अपने यूट्यूब चैनल पर जाहिर करते हुए कहा, " श्रेयस और जायसवाल जैसे खिलाड़ी बहुत कम ही मिलते हैं. यह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने लिए नहीं बल्कि टीम को आगे रखकर खेलते हैं और स्ट्राइक रेट पर ध्यान देते हैं. अगर मैंच श्रेयस या जायसवाल हूं, तो मैं इस तरह का जोखिम नहीं उठाता. मैं अपने रिकॉर्ड के लिए खेलता और टीम में जगह बनाने की कोशिश करता."

बता दें कि आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद अय्यर की टी20 टीम में वापसी की उम्मीद थी. हालांकि, उन्हें टीम में नहीं चुना गया और ऐसे में सभी हैरान हैं. अय्यर ने आईपीएल में 170 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए थे लेकिन वे जगह नहीं बना सके. ऐसा ही कुछ हाल जायसवाल का रहा, जिन्होंने 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए लेकिन टीम में जगह नहीं मिली.

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.

रिजर्व खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल.