Urvashi Rautela Mandir: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर अपने दिए गए अजीबोगरीब बयान से सुर्खियों में आ जाती है. हाल ही में उर्वशी ने मंदिर को लेकर ऐसा दावा कर दिया जहां उन्हें लोग खूब ट्रोल कर रहे है. अब इस विवाद पर एक्ट्रेस ने कहा है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में उन्हें 'दमदमी माई' कहकर पूजा जाता था.
'दिल्ली यूनिवर्सिटी में 'दमदमी माई' कहकर पूजते थे लोग'
उर्वशी रौतेला की टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी कर उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है, जिन्होंने 'उर्वशी मंदिर' पर उनके कमेंट का गलत मतलब लिया गया है. अभिनेत्री की टीम ने दिल्ली विश्वविद्यालय में 'दमदमी माई' के रूप में पूजे जाने के उनके दावे से भी सहमति जताई है.
उर्वशी रौतेला मंदिर विवाद पर ये क्या बोल गईं?
उर्वशी रौतेला की टीम ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान जारी किया, जब अभिनेत्री ने कथित तौर पर दावा किया कि उत्तराखंड में पवित्र बद्रीनाथ मंदिर के पास उनके नाम का मंदिर है. बयान में कहा गया है कि एक्ट्रेस के शब्दों को गलत संदर्भ में लिया गया है. बयान में कहा गया है, 'उर्वशी रौतेला ने कहा कि उत्तराखंड में मेरे नाम पर एक मंदिर है, न कि उर्वशी रौतेला का मंदिर. अब लोग ठीक से सुनते भी नहीं हैं. 'उर्वशी' या 'मंदिर' सुनकर ही उन्हें लगता है कि लोग उर्वशी रौतेला की पूजा करते हैं. इस वीडियो को ठीक से सुनें और फिर बोलें.'
'आरोप लगाने से पहले कर लेनी चाहिए पूरी जांच'
टीम ने रौतेला के बयान को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी देते हुए कहा कि 'उर्वशी ने कहा कि हां, दिल्ली विश्वविद्यालय में उन्हें 'दमदमी माई' के रूप में पूजा जाता है. उर्वशी रौतेला के बयान के बारे में भ्रामक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.' एक्ट्रेस ने ट्रोल्स से कहा कि वे अपने तथ्य सही रखें और उन्हें बदनाम न करें. बयान में कहा गया 'किसी भी व्यक्ति के खिलाफ आरोप या अपमानजनक टिप्पणी करने से पहले तथ्यों की पूरी तरह से जांच कर लेना जरूरी है. समाज में सभी को एक-दूसरे के साथ सम्मान और समझदारी से पेश आना चाहिए.
सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान उर्वशी रौतेला ने कहा कि बद्रीनाथ धाम के पास उर्वशी मंदिर उनके नाम पर बनाया गया था. उन्होंने कहा कि मंदिर में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र सहित कई भक्त आते हैं, जो उनकी तस्वीरों पर माला चढ़ाते हैं और उन्हें 'दमदमी माई' कहते हैं. उन्होंने दावा किया कि 'मैं इस बारे में गंभीर हूं और यह सच है. इस बारे में न्यूज भी हैं. आप उन्हें पढ़ सकते हैं.'