India Daily Webstory

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में सालों बाद हुआ सितारों का रीयूनियन


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/07/22 15:57:46 IST
Saas_bhi_Kabhi_Bahu_Thi_(1)

स्मृति ईरानी

    स्मृति ईरानी 25 साल बाद तुलसी वीरानी के किरदार में फिर से छोटे पर्दे पर नजर आएंगी. राजनीति से समय निकालकर उनकी यह वापसी फैंस के लिए खास है.

India Daily
Credit: Social Media
Saas_bhi_Kabhi_Bahu_Thi_(3)

हितेन तेजवानी

    हितेन तेजवानी अपने निगेटिव किरदार करण वीरानी के साथ फिर से स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार हैं.

India Daily
Credit: Social Media
Saas_bhi_Kabhi_Bahu_Thi_(4)

गौरी प्रधान

    गौरी प्रधान भी इस रीयूनियन का हिस्सा हैं, जो स्मृति ईरानी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. उनका किरदार फैंस को उत्साहित कर रहा है.

India Daily
Credit: Social Media
Saas_bhi_Kabhi_Bahu_Thi_(2)

अमर उपाध्याय

    मिहिर वीरानी के रोल में अमर उपाध्याय फिर से तुलसी के साथ रोमांस और ड्रामा लेकर आएंगे. उनकी जोड़ी फैंस की फेवरेट रही है.

India Daily
Credit: Social Media
Saas_bhi_Kabhi_Bahu_Thi_(5)

शक्ति आनंद

    शक्ति आनंद, जिन्होंने पहले सीजन में अपनी छाप छोड़ी थी, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में फिर से नजर आएंगे.

India Daily
Credit: Social Media
Saas_bhi_Kabhi_Bahu_Thi_(7)

केतकी दवे

    दक्षा बेन के किरदार में केतकी दवे अपने आइकॉनिक डायलॉग्स के साथ फिर से तुलसी के हर कदम पर सवाल उठाएंगी.

India Daily
Credit: Social Media
Saas_bhi_Kabhi_Bahu_Thi_(6)

कमलिका गुहा ठाकुरता

    कमलिका गुहा ठाकुरता गायत्री चाची के किरदार में फिर से वीरानी परिवार का हिस्सा बनेंगी, जिससे कहानी में नया मोड़ आएगा.

India Daily
Credit: Social Media
Saas_bhi_Kabhi_Bahu_Thi_(9)

नए चेहरों का तड़का

    पुराने सितारों के साथ नए कलाकार भी इस सीजन में शामिल होंगे, जो वीरानी परिवार की कहानी को आधुनिक टच देंगे.

India Daily
Credit: Social Media
Saas_bhi_Kabhi_Bahu_Thi_(8)

फैंस में उत्साह की लहर

    प्रोमो रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह चरम पर है. 25 साल बाद तुलसी-मिहिर की कहानी फिर से जीवंत होने को तैयार है.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories