
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में सालों बाद हुआ सितारों का रीयूनियन
Babli Rautela
2025/07/22 15:57:46 IST

स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी 25 साल बाद तुलसी वीरानी के किरदार में फिर से छोटे पर्दे पर नजर आएंगी. राजनीति से समय निकालकर उनकी यह वापसी फैंस के लिए खास है.
Credit: Social Media
हितेन तेजवानी
हितेन तेजवानी अपने निगेटिव किरदार करण वीरानी के साथ फिर से स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार हैं.
Credit: Social Media
गौरी प्रधान
गौरी प्रधान भी इस रीयूनियन का हिस्सा हैं, जो स्मृति ईरानी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. उनका किरदार फैंस को उत्साहित कर रहा है.
Credit: Social Media
अमर उपाध्याय
मिहिर वीरानी के रोल में अमर उपाध्याय फिर से तुलसी के साथ रोमांस और ड्रामा लेकर आएंगे. उनकी जोड़ी फैंस की फेवरेट रही है.
Credit: Social Media
शक्ति आनंद
शक्ति आनंद, जिन्होंने पहले सीजन में अपनी छाप छोड़ी थी, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में फिर से नजर आएंगे.
Credit: Social Media
केतकी दवे
दक्षा बेन के किरदार में केतकी दवे अपने आइकॉनिक डायलॉग्स के साथ फिर से तुलसी के हर कदम पर सवाल उठाएंगी.
Credit: Social Media
कमलिका गुहा ठाकुरता
कमलिका गुहा ठाकुरता गायत्री चाची के किरदार में फिर से वीरानी परिवार का हिस्सा बनेंगी, जिससे कहानी में नया मोड़ आएगा.
Credit: Social Media
नए चेहरों का तड़का
पुराने सितारों के साथ नए कलाकार भी इस सीजन में शामिल होंगे, जो वीरानी परिवार की कहानी को आधुनिक टच देंगे.
Credit: Social Media
फैंस में उत्साह की लहर
प्रोमो रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह चरम पर है. 25 साल बाद तुलसी-मिहिर की कहानी फिर से जीवंत होने को तैयार है.
Credit: Social Media