menu-icon
India Daily

Two Much Show: पत्नी ट्विंकल खन्ना के नए टॉक शो 'टू मच' पर आया अक्षय कुमार का मजेदार रिएक्शन, जानें क्या बोले एक्टर?

अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और काजोल के नए टॉक शो 'टू मच' के पोस्टर पर मजेदार रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा, 'इस जोड़ी की कल्पना भी नहीं कर सकता!' यह टॉक शो भारतीय टेलीविजन पर एक नया रंग लाने के लिए तैयार है, जिसमें ट्विंकल और काजोल की बेबाक और हाजिरजवाब शैली दर्शकों को खूब हंसाएगी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Two Much Show
Courtesy: social media

Two Much Show: अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और काजोल के नए टॉक शो 'टू मच' के पोस्टर पर मजेदार रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा, 'इस जोड़ी की कल्पना भी नहीं कर सकता!' यह टॉक शो भारतीय टेलीविजन पर एक नया रंग लाने के लिए तैयार है, जिसमें ट्विंकल और काजोल की बेबाक और हाजिरजवाब शैली दर्शकों को खूब हंसाएगी. दोनों अभिनेत्रियों की कॉमेडी और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं और यह शो उनके इसी अंदाज को बखूबी दर्शाएगा.

पत्नी ट्विंकल खन्ना के नए टॉक शो 'टू मच' पर आया अक्षय कुमार का मजेदार रिएक्शन

'टू मच' एक अनस्क्रिप्टेड टॉक शो है, जिसमें मेहमानों के साथ मजेदार बातचीत होगी. इस शो का फॉर्मेट भारतीय टॉक शो की परंपरागत शैली से अलग है, जहां मेहमानों के साथ हल्के-फुल्के और मनोरंजक अंदाज में गपशप होगी. ट्विंकल खन्ना, जो एक लेखिका और निर्माता के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं, इस शो के जरिए दर्शकों को एक नया अनुभव देने के लिए तैयार हैं. वहीं काजोल की एनर्जी और उनकी बिंदास हंसी इस शो को और भी खास बनाएगी.

akshay post
akshay post social media

शो के पोस्टर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और अक्षय कुमार की टिप्पणी ने इसकी चर्चा को और बढ़ा दिया है. उनके इस मजेदार कमेंट से साफ है कि वह भी इस शो के लिए एक्साइटेड हैं और ट्विंकल-काजोल की जोड़ी से होने वाली धमाकेदार केमिस्ट्री का इंतजार कर रहे हैं. दर्शक भी इस अनोखी जोड़ी को एक साथ देखने के लिए बेताब हैं.

'टू मच' न केवल मनोरंजन का डबल डोज देगा, बल्कि भारतीय टॉक शो के दायरे को भी नया आयाम देगा. इस शो में बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के साथ गुदगुदाने वाली बातचीत और अनकहे किस्से देखने को मिलेंगे. ट्विंकल और काजोल की यह जोड़ी दर्शकों को हंसी, मस्ती और मनोरंजन से भरपूर पल देने का वादा करती है. अब बस इंतजार है इस शो के शुरू होने का, जो निश्चित रूप से दर्शकों के लिए एक ताजा और मजेदार अनुभव होगा.