menu-icon
India Daily

Udaipur Files: 'उदयपुर फाइल्स' पर गहराया विवाद, अबू आजमी ने की फिल्म पर बैन की मांग

अबू आजमी ने महाराष्ट्र विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया और कहा कि 'उदयपुर फाइल्स' नफरत फैलाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने दावा किया कि यह फिल्म सांप्रदायिक तनाव को बढ़ा सकती है और इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है. आजमी ने कहा, 'ऐसी फिल्में जो दो समुदायों के बीच नफरत पैदा करें, उन्हें रिलीज नहीं होने देना चाहिए.'

auth-image
Edited By: Antima Pal
Udaipur Files Controversy
Courtesy: social media

Udaipur Files Controversy: विजय राज की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. यह फिल्म राजस्थान के उदयपुर में 2022 में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित है. फिल्म की रिलीज से पहले ही इसका विरोध शुरू हो गया था और अब यह विवाद और तेज हो गया है. पहले जमीयत उलेमा-ए-हिंद और जमात-ए-इस्लामी ने फिल्म पर बैन की मांग की थी. अब महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य और समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने भी इस फिल्म पर आपत्ति जताते हुए तत्काल बैन की मांग की है.

'उदयपुर फाइल्स' पर गहराया विवाद

अबू आजमी ने महाराष्ट्र विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया और कहा कि 'उदयपुर फाइल्स' नफरत फैलाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने दावा किया कि यह फिल्म सांप्रदायिक तनाव को बढ़ा सकती है और इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है. आजमी ने कहा, 'ऐसी फिल्में जो दो समुदायों के बीच नफरत पैदा करें, उन्हें रिलीज नहीं होने देना चाहिए.'

अबू आजमी ने की फिल्म पर बैन की मांग

दूसरी ओर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात के हाईकोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है. उनका कहना है कि फिल्म का ट्रेलर एक समुदाय को गलत तरीके से चित्रित करता है और सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचा सकता है.

फिल्म से 40-50 आपत्तिजनक हिस्से हटाए गए

वहीं कन्हैया लाल के बेटे यश साहू ने फिल्म का समर्थन किया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का स्वागत किया, जिसमें फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार किया गया. यश ने कहा कि यह फिल्म उनके पिता की हत्या की सच्चाई को सामने लाती है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि फिल्म से 40-50 आपत्तिजनक हिस्से हटा दिए गए हैं. कोर्ट ने निर्माता को फिल्म और ट्रेलर की विशेष स्क्रीनिंग 9 जुलाई, 2025 को आयोजित करने का आदेश दिया है. 'उदयपुर फाइल्स' 11 जुलाई, 2025 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन भरत श्रीनाते ने किया है और इसमें विजय राज के साथ कई अन्य कलाकार हैं. अब कोर्ट का अंतिम फैसला इस विवाद को नई दिशा दे सकता है.