menu-icon
India Daily

Avneet Kaur: इत्तेफाक या फिर कुछ और...? विंबलडन 2025 में एक ही दिन पहुंंचे अवनीत कौर और विराट कोहली, नेटिजन्स ने उड़ाया मजाक

Avneet Kaur: इस बार यह टेनिस टूर्नामेंट सिर्फ खेल के लिए ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर मजेदार ट्रोलिंग और मीम्स के लिए भी चर्चा में है.7 जुलाई को एक्ट्रेस अवनीत कौर और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ, विंबलडन में नोवाक जोकोविच का मैच देखने पहुंचे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Avneet Kaur
Courtesy: Social Media

Avneet Kaur: विंबलडन 2025 का रोमांच अपने चरम पर है, और इस बार यह टेनिस टूर्नामेंट सिर्फ खेल के लिए ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर मजेदार ट्रोलिंग और मीम्स के लिए भी चर्चा में है.7 जुलाई को एक्ट्रेस अवनीत कौर और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ, विंबलडन में नोवाक जोकोविच का मैच देखने पहुंचे. अवनीत की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, और नेटिजन्स ने उनके और कोहली के ‘इत्तेफाक’ को लेकर जमकर चुटकी ली.

अवनीत कौर ने विंबलडन में अपनी मौजूदगी को स्टाइल के साथ दर्ज किया.उन्होंने सफेद ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस, मैचिंग स्टिलेटोज, और लुई वुइटन स्कार्फ के साथ ग्लैमरस लुक अपनाया. इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा, '@wimbledon में एक दिन मुझे बुलाने के लिए @wimbledon आपका बहुत-बहुत शुक्रिया! ‘सिर्फ एक ही विंबलडन है’  होस्टेड.' उनकी तस्वीरें वायरल हो गईं, लेकिन नेटिजन्स का ध्यान उनकी स्टाइल से ज्यादा उनके और विराट कोहली के एक ही दिन विंबलडन में होने पर गया. एक यूजर ने कमेंट किया, 'विराट भाई का पीछा कर रही है,' जबकि दूसरे ने लिखा, 'क्या आप कह रही हैं कि विराट का वहां होना इत्तेफाक है?'

विराट-अवनीत का पुराना ‘लाइक’ विवाद

यह पहली बार नहीं है जब अवनीत और विराट का नाम एक साथ चर्चा में आया. मई 2025 में, आईपीएल के दौरान, विराट ने अवनीत के फैन पेज की एक पोस्ट को ‘गलती से’ लाइक किया था. यह पोस्ट अनुष्का शर्मा को जन्मदिन की बधाई देने के कुछ घंटों बाद लाइक हुई, जिससे सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. विराट ने तुरंत सफाई देते हुए कहा, 'मैं साफ करना चाहता हूं कि मेरे फीड को साफ करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिथम ने गलती से एक इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया होगा. इसके पीछे कोई इरादा नहीं था.मैं अनुरोध करता हूं कि कोई अनावश्यक धारणा न बनाई जाए. आपकी समझ के लिए धन्यवाद.' इस घटना ने अवनीत के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को 30 मिलियन से बढ़ाकर 31.8 मिलियन कर दिया और उनकी पोस्ट वैल्यू में 30% की वृद्धि हुई.

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की बाढ़

विंबलडन में अवनीत और विराट की मौजूदगी ने नेटिजन्स को फिर से मौका दे दिया. एक यूज़र ने लिखा, 'भाई के पीछे-पीछे फॉलोअर्स बढ़वाने पहुंच गई आप.' कुछ ने मजाक में कहा, 'विराट का पीछा करते-करते विंबलडन पहुंच गईं.' यह ट्रोलिंग उस समय और बढ़ गई जब अवनीत ने एक वीडियो में विराट के लिए चीयर करते हुए ‘फ्लाइंग किस’ दिया, जिसे कुछ यूजर्स ने उनके टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट से जोड़ा. हालांकि, यह वीडियो पुराना हो सकता है.