menu-icon
India Daily

शादी में झेला दर्द, एक्स हसबैंड ने लगाया एक्स्ट्रा-मैरियल अफेयर का आरोप, फिर भी इस एक्टर से सख्त नफरत करती हैं श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी, जिन्हें 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा शर्मा के किरदार के लिए जाना जाता है, अपनी प्रोफेशनल सफलता के साथ-साथ निजी जिंदगी के विवादों के लिए भी चर्चा में रही हैं. उनकी पहली शादी अभिनेता राजा चौधरी से 1998 में हुई थी, लेकिन यह रिश्ता 2007 में तलाक के साथ खत्म हो गया. इस दौरान श्वेता ने कई गंभीर आरोप लगाए, जिसमें राजा पर घरेलू हिंसा का इल्जाम भी शामिल था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Shweta Tiwari News
Courtesy: social media

Shweta Tiwari News: टीवी की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी, जिन्हें 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा शर्मा के किरदार के लिए जाना जाता है, अपनी प्रोफेशनल सफलता के साथ-साथ निजी जिंदगी के विवादों के लिए भी चर्चा में रही हैं. उनकी पहली शादी अभिनेता राजा चौधरी से 1998 में हुई थी, लेकिन यह रिश्ता 2007 में तलाक के साथ खत्म हो गया. इस दौरान श्वेता ने कई गंभीर आरोप लगाए, जिसमें राजा पर घरेलू हिंसा का इल्जाम भी शामिल था. दूसरी ओर राजा ने श्वेता पर उनके 'कसौटी जिंदगी की' के को-स्टार सिजेन खान के साथ एक्स्ट्रा-मैरियल अफेयर का आरोप लगाया था.

इस एक्टर से सख्त नफरत करती हैं श्वेता तिवारी

श्वेता ने इन आरोपों का खंडन करते हुए साफ कहा था कि वह सिजेन से नफरत करती हैं. एक पुराने इंटरव्यू में श्वेता ने गुस्से में कहा था, 'मैं सिजेन से बहुत परेशान हूं. लोग हमारे बारे में कुछ भी लिखते हैं. क्या बकवास है! क्या किसी ने हमें कभी एक साथ कहीं देखा? मैं महीने में 40 दिन शूटिंग करती हूं, मुझे अफेयर के लिए समय कहां मिलता है?' उन्होंने यह भी कहा कि अगर सिजेन ने उनके बारे में अफवाहें फैलाना जारी रखा, तो वह उन पर मानहानि का केस करेंगी. श्वेता ने गुस्से में कहा था, 'मैंने उनसे कह दिया कि अगर वह ऐसी बातें करते रहे, तो मैं उनके खिलाफ केस कर दूंगी.' इसके बाद सिजेन ने उनसे दूरी बनाए रखी.

 एक्स हसबैंड ने लगाया एक्स्ट्रा-मैरियल अफेयर का आरोप

श्वेता की निजी जिंदगी हमेशा चर्चा में रही. राजा से तलाक के बाद उन्होंने 2013 में अभिनव कोहली से शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी 2019 में घरेलू हिंसा के आरोपों के साथ टूट गया. श्वेता अब अपनी बेटी पलक और बेटे रेयांश की सिंगल मदर हैं. वह अपनी प्रोफेशनल जिंदगी में 'परवरिश', 'बेगूसराय' और 'मेरे डैड की दुल्हन' जैसे शोज में शानदार काम कर रही हैं. हाल ही में वह 'इंडियन पुलिस फोर्स' में भी नजर आईं. श्वेता की जिंदगी का यह पहलू दर्शाता है कि वह कितनी मजबूत और बेबाक हैं, जो हर मुश्किल का सामना डटकर करती हैं.