menu-icon
India Daily

'रात गई, बात गई...' बोलकर बुरी तरह फंसी ट्विंकल और काजोल, सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने लगा दी क्लास

ट्विंकल खन्ना और काजोल के नए टॉक शो टू मच के एक एपिसोड में बेवफाई पर हुई चर्चा ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है. दोनों एक्ट्रेसेस की 'रात गई, बात गई' वाला कमेंट इंटरनेट पर वायरल हो गई, जिसके बाद उन्हें बेवफाई को सामान्य बताने के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Twinkle Khanna- India Daily
Courtesy: Social Media

मुंबई: प्राइम वीडियो के शो टू मच इस समय सोशल मीडिया में खबरों में बना हुआ है. कुछ समय पहले इस शो में करण जौहर, जान्हवी कपूर, ट्विंकल खन्ना और काजोल बेवफाई पर बात कर रहे थे. शो के दिस ऑर दैट सेगमेंट के दौरान काजोल ने कहा कि किसी रिश्ते को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए 'अनुकूलता' बहुत जरूरी है. करण जौहर ने भी कहा कि प्यार के अलावा रिश्तों में और भी कई चीजें मायने रखती हैं.

बातचीत जब भावनात्मक बनाम शारीरिक बेवफाई पर पहुंची तो सेलेब्स की राय बंट गई. जान्हवी कपूर ने साफ कहा, 'शारीरिक धोखा मेरे लिए सबसे बड़ा धोखा है. यह डील ब्रेकर है.' वहीं ट्विंकल खन्ना ने अलग नजरिया रखते हुए कहा, 'हम 50 के दशक में हैं, वह 20 के दशक में है, और वह जल्द ही समझ जाएगी. रात गई, बात गई.' इस पर काजोल भी मुस्कराईं, लेकिन दर्शकों को यह टिप्पणी बिल्कुल पसंद नहीं आई.

सोशल मीडिया पर क्यों ट्रोल हुई एक्ट्रेस?

ट्विंकल और काजोल की यह बातचीत जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, Reddit और X (Twitter) पर यूज़र्स ने दोनों को बेवफाई को नॉर्मलाइज़ करने के लिए फटकार लगाई. एक यूज़र ने लिखा, 'यह दुखद है कि उनके साथ इतना धोखा हुआ है कि अब वे इसे शादी का हिस्सा मानती हैं.' दूसरे ने कहा, 'जान्हवी के लिए सम्मान. कम से कम वह जानती है कि आत्म-सम्मान क्या होता है.' वहीं तीसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इन 50+ उम्र की महिलाओं से ज्यादा परिपक्व जान्हवी लग रही है.'

‘रात गई बात गई’ पर छिड़ी बहस

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा ट्विंकल के 'रात गई, बात गई' बयान को लेकर हो रही है. लोगों का कहना है कि यह टिप्पणी उस गंभीर विषय को हल्का दिखाती है, जो कई रिश्तों को तोड़ देता है. कई महिला यूजर्स ने लिखा कि इस सोच से समाज में बेवफाई को बढ़ावा मिलता है और 'सीमाओं की अहमियत' खत्म हो जाती है.

विवाद बढ़ने के बाद भी ट्विंकल खन्ना और काजोल ने अब तक इस पर अबतक किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया है. हालांकि शो के कई क्लिप्स अभी भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं और फैंस लगातार अपनी राय रख रहे हैं.