menu-icon
India Daily

दिवाली के बाद टूटी सोने की चमक, चांदी भी जमीन पर फिसली, जानें आज कितने का मिल रहा है 24 कैरेट गोल्ड

आज शनिवार 25 अक्टूबर 2025 को भारत में सोने और चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. दिवाली के बाद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में नरमी देखने को मिली है. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि त्योहारों के बाद मांग में कमी और डॉलर की मजबूती के कारण सोना-चांदी के रेट में गिरावट आई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Gold And Silver Price -India Daily
Courtesy: Social Media

Gold and Silver Price Today: इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने शुक्रवार को बाजार बंद होने से पहले 24 कैरेट सोने का भाव 1,21,518 रुपये प्रति 10 ग्राम बताया था, जबकि चांदी की कीमत घटकर 1,47,033 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. शनिवार और रविवार को बाजार बंद होने के कारण यही दरें अगले दो दिन के लिए मान्य रहेंगी.

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,25,600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,52,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में गिरावट आई है. हाजिर सोना 0.93 प्रतिशत टूटकर 4,087.55 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी की कीमत 48.12 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गई.

आज के सोने-चांदी के रेट 

IBJA के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में आज के रेट इस प्रकार हैं.

  •  सोना 24 कैरेट – ₹1,21,518 प्रति 10 ग्राम
  •  सोना 23 कैरेट – ₹1,21,031 प्रति 10 ग्राम
  •  सोना 22 कैरेट – ₹1,11,310 प्रति 10 ग्राम
  •  सोना 18 कैरेट – ₹91,139 प्रति 10 ग्राम
  •  सोना 14 कैरेट – ₹71,088 प्रति 10 ग्राम

 चांदी (999) – ₹1,47,033 प्रति किलोग्राम

पिछली कीमतों में कितना हुआ बदलाव?

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक दिवाली के बाद शुक्रवार को कारोबार फिर से शुरू हुआ और बाजार में सुस्ती देखने को मिली  है. 18 अक्टूबर को 24 कैरेट सोना 1,32,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि 23 कैरेट सोना 1,25,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. इस हफ्ते यह घटकर 1,25,600 रुपये पर आ गया, जो एक बड़ी गिरावट मानी जा रही है.

चांदी के भाव में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,70,000 रुपये प्रति किलोग्राम था, जो अब घटकर 1,52,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुस्ती

विदेशी बाजारों में भी सोना-चांदी की चमक फीकी पड़ी है. हाजिर सोना 38.47 डॉलर यानी 0.93 प्रतिशत गिरकर 4,087.55 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, हाजिर चांदी 1.66 डॉलर की गिरावट के साथ 48.12 डॉलर प्रति औंस रह गई है.

वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स मार्केट में भी दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 0.50 प्रतिशत टूटकर 4,124.99 डॉलर प्रति औंस हो गया. वहीं चांदी का वायदा भाव 1.06 प्रतिशत गिरकर 48.19 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.