मुंबई: आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हॉरर-कॉमेडी फिल्म थामा ने अपनी रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया हुआ है. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, थामा ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत की है. पहले दिन ₹24 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग की, दूसरे दिन ₹18.6 करोड़ और तीसरे दिन ₹13 करोड़ का बिजनेस किया है.
वर्किंग डे होने के बावजूद भी चौथे दिन भी फिल्म की पकड़ मजबूत रही और ₹9.55 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया है. इस तरह फिल्म की कुल कमाई ₹65.15 करोड़ हो गई है, जो इसे 2025 की टॉप ग्रोसर फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर रही है.
थामा ने वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के ₹60.35 करोड़ के घरेलू कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. अब फिल्म भेड़िया (₹68.99 करोड़) के लाइफटाइम बिजनेस के करीब पहुंच चुकी है और जल्द ही उसे पार करने की उम्मीद है. फिल्म के मजबूत प्रदर्शन से यह स्पष्ट है कि दर्शक हॉरर-कॉमेडी जैसे अनोखे जॉनर को फिर से अपनाने लगे हैं.
फिल्म की सफलता के बाद आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा किया है. उन्होंने लिखा कि, 'थामा की सफलता एक दिव्य प्रकाश की तरह है. यह मेरे परिवार, बच्चों और बुजुर्गों की प्रार्थनाओं का नतीजा है. जब परेश जी ने फिल्म में ‘आयुष्मान भव’ कहा, तो ऐसा लगा जैसे मेरे पिता ने मुझे आशीर्वाद दिया हो.' आयुष्मान ने अपने फैंस को प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वह इस प्रतिक्रिया से बेहद अभिभूत हैं.
आदित्य सरपोतदार की डायरेक्टेड थामा एक पत्रकार की कहानी है, जो एक रहस्यमयी महिला से मिलने के बाद पिशाच बेताल में बदल जाता है. आयुष्मान और रश्मिका के अलावा फिल्म में परेश रावल, फैजल मलिक, गीता अग्रवाल शर्मा और एलेक्स ओ’नेल भी अहम किरदारों में हैं. इसके अलावा नोरा फतेही, मलाइका अरोड़ा, सत्यराज और अभिषेक बनर्जी ने कैमियो अपीयरेंस से चार चांद लगाए हैं.
फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसका अनोखा जॉनर और मजबूत अभिनय है. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आ रही है, जबकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी का किरदार रहस्य और हास्य दोनों का मिश्रण पेश करता है. विजुअल इफेक्ट्स और बैकग्राउंड स्कोर ने फिल्म के हॉरर माहौल को और प्रभावशाली बना दिया है.