menu-icon
India Daily

TV TRP Week 40: अनुपमा और तुलसी ने फिर मारी बाजी, पति पत्नी और पंगा की बढ़ी टीआरपी, देखें TRP रिपोर्ट

TV TRP Week 40: टीवी दर्शकों का सबसे पसंदीदा इंतजार खत्म हो गया है. बीते हफ्ते यानी 40वें सप्ताह की टीआरपी रिपोर्ट जारी हो गई है. इस बार भी रुपाली गांगुली की 'अनुपमा' ने नंबर एक का ताज पहना है, जबकि एकता कपूर की क्लासिक सीरीज 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ने मजबूती से दूसरा स्थान कायम रखा. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने तीसरी पोजीशन हासिल कर वापसी की है.

antima
Edited By: Antima Pal
TV TRP Week 40: अनुपमा और तुलसी ने फिर मारी बाजी, पति पत्नी और पंगा की बढ़ी टीआरपी, देखें TRP रिपोर्ट
Courtesy: social media

TV TRP Week 40: टीवी दर्शकों का सबसे पसंदीदा इंतजार खत्म हो गया है. बीते हफ्ते यानी 40वें सप्ताह की टीआरपी रिपोर्ट जारी हो गई है. इस बार भी रुपाली गांगुली की 'अनुपमा' ने नंबर एक का ताज पहना है, जबकि एकता कपूर की क्लासिक सीरीज 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ने मजबूती से दूसरा स्थान कायम रखा. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने तीसरी पोजीशन हासिल कर वापसी की है. खास बात ये है कि कलर्स चैनल का नया शो 'पति पत्नी पंगा' ने धमाकेदार एंट्री मारी और चैनल का नंबर वन शो बन गया. आइए इस हफ्ते की टॉप परफॉर्मर्स पर नजर डालें. 

टीआरपी चार्ट में 'अनुपमा' ने 2.4 पॉइंट्स के साथ फिर से लीडरबोर्ड पर राज किया. शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर फैन्स को धन्यवाद देते हुए कहा, 'ये सारा क्रेडिट आप दर्शकों का है. अनुपमा की जिंदगी के हर ट्विस्ट को इतना प्यार मिलना कमाल है!' वहीं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' ने 2.2 पॉइंट्स स्कोर कर पुरानी यादें ताजा कर दीं. तुलसी की भूमिका में किरण मेहता की एक्टिंग ने दर्शकों को बांधे रखा. शो प्रोड्यूसर एकता कपूर ने ट्वीट किया, 'सास-बहू का जादू आज भी बरकरार! थैंक यू फैंस.'

अनुपमा और तुलसी ने फिर मारी बाजी

तीसरे नंबर पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने 2.0 पॉइंट्स के साथ जोरदार कमबैक किया. शो में हर्षाली मल्होत्रा और शांतनु माहेश्वरी की केमिस्ट्री ने फैन्स को रोमांचित कर दिया. लेकिन सबसे बड़ा सरप्राइज 'पति पत्नी पंगा' का रहा. कलर्स का ये फैमिली ड्रामा 1.8 पॉइंट्स के साथ टॉप 10 में एंटर हुआ और चैनल का फ्लैगशिप शो बन गया. शो में जय सोनी और पारुल शाह की जोड़ी ने घर-घर में हंसी का तड़का लगाया. डायरेक्टर ने बताया, 'दर्शकों की तालियां ही हमारी असली रेटिंग हैं. ये शो रिलेशनशिप्स के पंगे को मजेदार तरीके से दिखाता है.'

पति पत्नी और पंगा की बढ़ी टीआरपी

रियलिटी शोज की बात करें तो 'बिग बॉस 19' ने 1.5 पॉइंट्स के साथ उछाल मारा, लेकिन टॉप 5 से बाहर ही रहा. सलमान खान होस्टेड ये शो कंटेस्टेंट्स के ड्रामे से सुर्खियां बटोर रहा है. फैंस सोशल मीडिया पर बहस कर रहे हैं कि क्या ये शो जल्द टॉप में जगह बनाएगा? वहीं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने 1.6 पॉइंट्स से चौथा स्थान बरकरार रखा, जबकि 'गुम है किसी के प्यार में' ने 1.4 पॉइंट्स के साथ पांचवां स्पॉट लिया. कुल मिलाकर इस हफ्ते फिक्शनल ड्रामा ने बाजी मारी, लेकिन रियलिटी का जलवा भी कम नहीं है.