Delhi Crime Season 3: नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' अपने तीसरे सीजन के साथ धमाकेदार वापसी कर रही है. हाल ही में मेकर्स ने सीरीज के नए ट्रेलर के साथ इसकी रिलीज डेट की घोषणा की है. 'दिल्ली क्राइम 3' में शेफाली शाह एक बार फिर डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी यानी 'मैडम सर' के किरदार में नजर आएंगी, जबकि हुमा कुरैशी 'बड़ी दीदी' की भूमिका में उनके साथ टकराव करती दिखेंगी. यह सीरीज 13 नवंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
'दिल्ली क्राइम' ने अपने पहले दो सीजन्स में दर्शकों का दिल जीता था और अब तीसरा सीजन भी रोमांच और सस्पेंस से भरा होने का वादा करता है. ट्रेलर में शेफाली शाह की दमदार एक्टिंग और हुमा कुरैशी के किरदार की रहस्यमयी झलक ने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है. इस बार कहानी में क्राइम, ड्रामा और इमोशन्स का तगड़ा डोज देखने को मिलेगा. मैडम सर और बड़ी दीदी के बीच का टकराव इस सीजन का मुख्य आकर्षण होने वाला है.
Also Read
- Shilpa Shetty Raj Kundra Fraud Case: हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की विदेश यात्रा रद्द
- The TAJ Story Trailer: 'ओएमजी' के बाद 'ताजमहल' को लेकर कटघरे में पहुंचे परेश रावल, 'द ताज स्टोरी' के ट्रेलर में खुले अनसुने राज!
- Bhagwat Chapter One Raakshas Review: अरशद वारसी-जितेंद्र की जोड़ी ने दिखाया कमाल, सस्पेंस से बनी ये कहानी खड़े करेगी मन में सवाल
'दिल्ली क्राइम' हमेशा से अपनी सच्ची घटनाओं से प्रेरित कहानियों और शानदार अभिनय के लिए जानी जाती है. शेफाली शाह का किरदार एक मजबूत और निडर पुलिस अधिकारी का है, जो दिल्ली की सड़कों पर अपराध से लड़ता है. वहीं, हुमा कुरैशी का नया किरदार इस सीजन में कहानी को और दिलचस्प बनाने वाला है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि दोनों किरदारों के बीच एक रोमांचक जंग होगी, जो दर्शकों को बांधे रखेगी.
फैंस बेसब्री से कर रहे 'दिल्ली क्राइम 3' की रिलीज का इंतजार
यह सीरीज न केवल क्राइम ड्रामा पसंद करने वालों के लिए, बल्कि उन सभी के लिए खास है जो सशक्त कहानियों और उम्दा अभिनय के दीवाने हैं. 'दिल्ली क्राइम 3' की रिलीज का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी ट्रेलर को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है. अब देखना यह है कि यह सीजन दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है. 13 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर इस क्राइम थ्रिलर का मजा जरूर लें.