menu-icon
India Daily

Shilpa Shetty Raj Kundra Fraud Case: हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की विदेश यात्रा रद्द

Shilpa Shetty Raj Kundra Fraud Case: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दोनों 60 करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी मामले में फंसे हैं और इस मामले में नया अपडेट सामने आया है. शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट में विदेश यात्रा की अनुमति के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अब उन्होंने इसे वापस ले लिया है.

antima
Edited By: Antima Pal
Shilpa shetty
Courtesy: social media

Shilpa Shetty Raj Kundra Fraud Case: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दोनों 60 करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी मामले में फंसे हैं और इस मामले में नया अपडेट सामने आया है. शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट में विदेश यात्रा की अनुमति के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अब उन्होंने इसे वापस ले लिया है. शिल्पा के वकील निरंजन मुंदारगी ने कोर्ट को बताया कि अभिनेत्री लॉस एंजिल्स में एक कार्यक्रम में शामिल होने वाली थीं, जहां उन्हें एकमात्र भारतीय अभिनेत्री के रूप में आमंत्रित किया गया था. 

हालांकि यह कार्यक्रम अब रद्द हो गया है, जिसके चलते शिल्पा ने अपनी यात्रा की योजना छोड़ दी और कोर्ट से आवेदन वापस ले लिया. वकील ने यह भी कहा कि भविष्य में अगर शिल्पा या राज को विदेश यात्रा की जरूरत पड़ी, तो वे इसके लिए नया आवेदन देंगे. यह धोखाधड़ी का मामला 2015 से 2023 के बीच का है, जिसमें एक व्यवसायी दीपक कोठारी ने शिल्पा और राज पर आरोप लगाया है.

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की विदेश यात्रा रद्द

कोठारी का दावा है कि उन्होंने शिल्पा और राज की कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड में 60 करोड़ रुपये का निवेश किया था, लेकिन इस राशि का इस्तेमाल कथित तौर पर दोनों ने अपने निजी फायदे के लिए किया. इस मामले में चल रही जांच के कारण कोर्ट ने शिल्पा और राज के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है, जिसके निलंबन के लिए उनकी याचिका पर सुनवाई अब 17 नवंबर को होगी. 

हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

शिल्पा और राज इस मामले में पहले भी कई बार चर्चा में रहे हैं. इस विवाद ने एक बार फिर उनके निजी और प्रोफेशनल जीवन पर सवाल उठाए हैं. फैंस और इंडस्ट्री में इस मामले को लेकर चर्चा तेज है और अब सबकी नजर कोर्ट के अगले फैसले पर टिकी है. क्या शिल्पा और राज को इस मामले में राहत मिलेगी या उनकी मुश्किलें और बढ़ेंगी? ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा.