Too Much Chat Show Trailer: मशहूर अभिनेत्री काजोल और ट्विंकल खन्ना अपने पहले टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' को लेकर सुर्खियों में हैं. अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाले इस शो का ट्रेलर हाल ही में सामने आया है, जो दर्शकों को हंसाने पर मजबूर कर रहा है. ट्रेलर में सुपरस्टार सलमान खान और आमिर खान की मस्ती भरी केमिस्ट्री दिख रही है, जहां आमिर सलमान को गाल पर चूमते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही गोविंदा जैसे दिग्गज कलाकार भी मेहमान के रूप में नजर आ रहे हैं.
यह शो 25 सितंबर 2025 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा. काजोल और ट्विंकल जो दोनों ही अपनी बेबाकी और हाजिरजवाबी के लिए जानी जाती हैं, इस शो को होस्ट करेंगी. ट्रेलर की शुरुआत में काजोल और ट्विंकल की जोड़ी दिखाई देती है, जो एक-दूसरे के साथ छेड़छाड़ करती नजर आ रही हैं. फिर आते हैं सलमान और आमिर, जो पुरानी दोस्ती के किस्से शेयर करते हुए हंसी का डोज देते हैं. सलमान ट्रेलर के अंत में खुद पर तंज कसते हुए कहते हैं, 'मैं तो तीन ही एक्सप्रेशन पर चल रहा हूं.' आमिर की तरफ से सलमान को चूमने वाला सीन तो वायरल हो चुका है, जो फैंस को 'अंदाज अपना अपना' की याद दिला देता है.
Also Read
- Too Much Chat Show Trailer: आमिर ने सलमान के गाल पर चूमा, गोविंदा ने भी खूब की मस्ती, काजोल-ट्विकंल के चैट शो का ट्रेलर आउट
- Katrina Kaif Pregnancy: फैंस के लिए गुड न्यूज! इस साल के आखिर तक पैरेंट्स बनेंगे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल?
- Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Trailer: इस दशहरा मचेगा धमाल, वरुण धवन और जाह्नवी कपूर लेकर आए कॉमेडी और भरपूर ड्रामा, ट्रेलर आउट
ट्रेलर में गोविंदा की झलक भी है, जो अपनी कॉमेडी टाइमिंग से शो को और मजेदार बनाते दिख रहे हैं. इसके अलावा करण जौहर और जान्हवी कपूर जैसे सितारे भी आगामी एपिसोड्स में नजर आएंगे. यह शो बॉलीवुड के गॉसिप, पुरानी यादें और बेबाक बातचीत का मिश्रण होगा. काजोल ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'जब दो दोस्त मिलते हैं, तो बातें हो जाती हैं टू मच!' ट्विंकल ने भी इसे प्रमोट करते हुए कहा कि यह शो सेलेब्स की असली जिंदगी के राज खोलेगा.
फैंस सोशल मीडिया पर ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'काजोल-ट्विंकल की जोड़ी कमाल की है, सलमान-आमिर का रोस्टिंग सेशन देखने लायक!' वही दूसरे ने कहा, 'गोविंदा का आना तो शो को 90s का फील देगा.' यह शो 'कॉफी विद करण' की तरह ही बॉलीवुड की चुलबुली दुनिया को दिखाएगा, लेकिन काजोल-ट्विंकल के अंदाज में. दर्शक बेसब्री से 25 सितंबर का इंतजार कर रहे हैं.