Thug Life Box Office Collection Day 4: कमल हासन और मणिरत्नम की मोस्टअवेटेड फिल्म ठग लाइफ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. 38 साल बाद इस दिग्गज जोड़ी की वापसी से फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन नेगेटिव रिव्यू और दर्शकों की उदासीनता ने फिल्म को चार दिनों में ही धराशायी कर दिया. आइए, ठग लाइफ के चौथे दिन के कलेक्शन और इसके फ्लॉप होने के कारणों पर नजर डालते हैं.
ठग लाइफ ने 5 जून को रिलीज के पहले दिन 15.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसमें तमिल वर्जन से 13.35 करोड़ रुपये आए. हालांकि, दूसरे दिन 53.87% की भारी गिरावट के साथ यह 7.15 करोड़ रुपये पर सिमट गई. तीसरे दिन (शनिवार) फिल्म ने 7.75 करोड़ रुपये कमाए, और चौथे दिन (रविवार) 6.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ. चार दिनों के विस्तारित वीकेंड में फिल्म ने कुल 36.90 करोड़ रुपये (नेट) कमाए, जो इस बड़े बजट की फिल्म के लिए निराशाजनक है. तमिलनाडु में फिल्म को 33.30 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन मिला, लेकिन हिंदी और तेलुगु बाजारों में इसका प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा.
ठग लाइफ के हिंदी डब वर्जन को दर्शकों ने पूरी तरह नकार दिया. चार दिनों में इसने मात्र 1.40 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें पहले दिन 65 लाख रुपये और दूसरे दिन 25-30 लाख रुपये शामिल हैं. इसका एक बड़ा कारण अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 की रिलीज है, जिसने हिंदी बेल्ट में दर्शकों को खींच लिया. हिंदी शोज में औसत ऑक्यूपेंसी केवल 5.79% रही, जो इसकी अस्वीकृति को दर्शाता है.
फिल्म को कर्नाटक में रिलीज नहीं किया गया, क्योंकि कमल हासन के एक बयान ('कन्नड़ भाषा तमिल से निकली') ने विवाद खड़ा कर दिया. इस बैन से फिल्म को 35-40 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है, क्योंकि कर्नाटक तमिल फिल्मों का बड़ा बाजार है. इस विवाद ने फिल्म की कमाई पर गहरी चोट पहुंचाई.
ठग लाइफ को दर्शकों से मिले-जुले रिएक्शन मिले. एक मीडिया रिपोर्ट ने इसे 'पुरानी शराब पुरानी बोतल में'बताया, जिसमें अनावश्यक किरदार और कमजोर स्क्रिप्ट ने कहानी को कमजोर किया. किसी ने लिखा कि दूसरा हाफ 'कहानी को गहरे गड्ढे में ले जाता है.'ए.आर. रहमान का संगीत भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, जिसने दर्शकों को निराश किया.