Kerala School Dispute: केरल के कासरगोड जिले के मलोम कस्बे में 50 साल पुरानी रंजिश की वजह से दो बुजुर्गों ने अपने एक पूर्व सहपाठी पर पत्थर से हमला कर दिया. इस हमले में 62 वर्षीय वी.जे. बाबू के दो दांत टूट गए और उन्हें गंभीर हालत में कन्नूर के परियारम स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
आरोपियों की पहचान मालोथु बालकृष्णन और मैथ्यू वलियप्लक्कल के रूप में हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों एक ही स्कूल—बालाल ग्राम पंचायत स्थित नटक्कल्लू एडेड स्कूल—में पढ़ते थे. चौथी कक्षा के दौरान बालकृष्णन ने बाबू को मारा था. तब से लेकर अब तक तीनों खेतों में एक-दूसरे के साथ काम करते रहे और दिखावे की दोस्ती बनी रही.
घटना सोमवार को जनग्राम होटल के बाहर हुई, जब तीनों की मुलाकात अचानक हो गई. वहां किसी बात को लेकर पुराना झगड़ा फिर उभर आया. इसी दौरान बालकृष्णन ने बाबू को पकड़ लिया और मैथ्यू ने पत्थर से उसके चेहरे और शरीर पर वार कर दिया.
वेल्लरिकुंड पुलिस थाने के निरीक्षक टी.के. मुकुंदन के मुताबिक, अगर मेडिकल जांच में बाबू के दांत हमले के कारण टूटे पाए गए, तो यह गैर-जमानती अपराध बन जाएगा. आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 126(2), 118(1), और 3(5) के तहत केस दर्ज किया गया है, जिनमें गलत तरीके से रोकना, जानबूझकर चोट पहुंचाना और साझा इरादे से हमला शामिल हैं.
पुलिस को सूचना मिली है कि बाबू इस विवाद को कोर्ट के बाहर सुलझाने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने इसके बदले ₹1.5 लाख की मांग की है. साथ ही बाबू ने बयान में यह भी कहा कि हमले के समय शराब का सेवन किया गया हो सकता है.