Hera Pheri 3: बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी 3' को लेकर विवाद और चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस फिल्म से जुड़े ताजा अपडेट्स में परेश रावल का नाम सुर्खियों में है, जिन्होंने अपने फैंस को एक अनोखे अंदाज में जवाब देकर सबका ध्यान खींचा है. परेश रावल ने हाल ही में फिल्म से बाहर होने के बाद एक फैन की गुजारिश पर जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा, 'तीन हीरो हैं, फिल्म हिट होगी." यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है.
'हेरा फेरी 3' को लेकर परेश रावल ने दिया ऐसा जवाब हुआ वायरल
'हेरा फेरी' और 'फिर हेरा फेरी' में बाबूराव गणपतराव आप्टे के किरदार से दर्शकों का दिल जीतने वाले परेश रावल ने जब 'हेरा फेरी 3' से अलग होने की घोषणा की, तो फैंस को गहरा झटका लगा. इस खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनसे फिल्म में वापसी की अपील कर रहे हैं. एक फैन ने हाल ही में परेश रावल से भावुक गुजारिश की, जिसमें उन्होंने कहा कि बाबूराव के बिना 'हेरा फेरी 3' अधूरी है. इस पर परेश रावल ने जवाब दिया, "चिंता मत करो, तीन हीरो हैं. अक्षय, सुनील और प्रियदर्शन की जोड़ी मिलकर फिल्म को शानदार बनाएगी." उनके इस जवाब ने फैंस को थोड़ी राहत दी है, लेकिन बाबूराव की गैरमौजूदगी का दुख अब भी बरकरार है.
विवादों में घिरी 'हेरा फेरी 3'
'हेरा फेरी 3' की शूटिंग शुरू होने से पहले ही यह फिल्म विवादों में घिर गई है. परेश रावल के अचानक बाहर होने की खबर ने न केवल फैंस को निराश किया, बल्कि अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने भी उनके खिलाफ 25 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है. अक्षय की टीम का दावा है कि परेश रावल ने पेमेंट लेने के बावजूद फिल्म छोड़ दी, जिससे प्रोडक्शन में भारी नुकसान हुआ. दूसरी ओर परेश रावल के वकील ने दावा किया कि उनके क्लाइंट को न तो कोई स्क्रिप्ट दी गई थी और न ही किरदार की स्पष्ट जानकारी. इसके अलावा फिल्म के मूल निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने भी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और प्रियदर्शन को नोटिस भेजकर फ्रेंचाइजी के अधिकारों पर सवाल उठाए हैं.
फैंस की भावनाएं और परेश का स्टैंड
'हेरा फेरी' और 'फिर हेरा फेरी' की सफलता के पीछे अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी का जादू रहा है. बाबूराव के मजेदार डायलॉग्स और उनकी मासूमियत ने दर्शकों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. यही कारण है कि परेश रावल के बिना तीसरे भाग की कल्पना फैंस के लिए मुश्किल है. सुनील शेट्टी ने भी एक इंटरव्यू में कहा था, "परेश के बिना हेरा फेरी अधूरी है." वहीं निर्देशक प्रियदर्शन ने भी परेश के फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा कि उन्हें कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया.