menu-icon
India Daily

इस हफ्ते इन फिल्मों और वेबसीरीज का रहने वाला है बोल-बाला

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते नए फिल्में और वेबसीरीजों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस हफ्ते भी ओटीटी पर कुछ धासूं फिल्में और वेबसीरीज रिलीज होने वाली है.

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
इस हफ्ते इन फिल्मों और वेबसीरीज का रहने वाला है बोल-बाला

फिल्म अपूर्वा 15 नवबंर को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म में तारा सुतारिया, धैर्य करवा, अभिषेक बनर्जी, राजपाल यादव, सुमित गुलाटी, और आदित्य गुप्ता जैसे सितारें नजर आने वाले है. ये एक थ्रिलर फिल्म है. 

 

फिल्म फ्लैश 15 नवबंर को जियो सिनेमा पर रिलीज हो गई है. ये हॉलीवुड की एक सुपरहीरो वाली फिल्म है, जिसमें आपको भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म सुक्खी 17 नवबंर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी का कॉमेडी वाला अंदाज दर्शकों को देखने के लिए मिलने वाला है. 

 

वेबसीरीज ‘दी रेलवे मेन’ नेटफ्लिक्स पर 18 नवबंर को स्ट्रीम होने वाली है. इस फिल्म में दिवगंत इरफान खान के बेटे बाबिल खान एक बार फिर अपनी एक्टिंग से सबको चौकाने वाले हैं. इस फिल्म में आर माधवन के अलावा केके मेनन और दिव्येंदु भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.