menu-icon
India Daily

The Traitors OTT Release: उर्फी जावेद से लेकर राज कुंद्रा तक नजर आएंगे ये सितारे, शो की रिलीज डेट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स आई सामने

'द ट्रेटर्स' 12 जून 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा. हर गुरुवार रात 8 बजे नया एपिसोड रिलीज किया जाएगा. यह शो हिंदी भाषा में उपलब्ध होगा, जिसमें अंग्रेजी सबटाइटल्स भी होंगे. बीबीसी स्टूडियोज इंडिया प्रोडक्शंस और ऑल3मीडिया इंटरनेशनल द्वारा निर्मित यह शो भारत में रियलिटी टीवी के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित करने को तैयार है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
The Traitors OTT Release
Courtesy: social media

The Traitors OTT Release: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर एक बार फिर दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आ रहे हैं. इस बार वह एक रोमांचक रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' के होस्ट के रूप में नजर आएंगे. यह शो विश्व स्तर पर मशहूर डच फॉर्मेट 'दे वेर्राडर्स' का भारतीय वर्जन है, जिसे IDTV ने बनाया था. यह शो विश्वास, धोखा और सामाजिक रणनीतियों पर आधारित है, जो दर्शकों को मानवीय व्यवहार और दबाव में लोगों की प्रतिक्रियाओं का रोमांचक अनुभव देगा. आइए जानते हैं इस शो की रिलीज डेट, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और अन्य खास बातें.

कब और कहां देखें 'द ट्रेटर्स'?

'द ट्रेटर्स' 12 जून 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा. हर गुरुवार रात 8 बजे नया एपिसोड रिलीज किया जाएगा. यह शो हिंदी भाषा में उपलब्ध होगा, जिसमें अंग्रेजी सबटाइटल्स भी होंगे. बीबीसी स्टूडियोज इंडिया प्रोडक्शंस और ऑल3मीडिया इंटरनेशनल द्वारा निर्मित यह शो भारत में रियलिटी टीवी के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित करने को तैयार है. प्राइम वीडियो के सब्सक्राइबर्स इस शो को आसानी से अपने डिवाइस पर देख सकते हैं.

शो का अनोखा कॉन्सेप्ट

'द ट्रेटर्स' एक ऐसा रियलिटी शो है, जो विश्वास और धोखे के इर्द-गिर्द घूमता है. शो में 20 सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स राजस्थान के शानदार सूर्यगढ़ पैलेस में एक साथ रहेंगे. इनमें से कुछ को करण जौहर गुप्त रूप से 'द ट्रेटर्स' (धोखेबाज) चुनेंगे, जिनका मकसद 'इनोसेंट्स' (निर्दोष) प्रतियोगियों को चुपके से बाहर करना होगा. हर रात ट्रेटर्स एक इनोसेंट को 'एलिमिनेट' करेंगे, जबकि दिन में सभी प्रतियोगी मिलकर राउंड टेबल पर यह अनुमान लगाएंगे कि ट्रेटर कौन है. अगर इनोसेंट्स सभी ट्रेटर्स को पहचान लेंगे, तो वे पुरस्कार राशि आपस में बांटेंगे. लेकिन अगर एक भी ट्रेटर बच गया, तो वह पूरी राशि जीत लेगा. यह शो रणनीति, दिमागी खेल और ड्रामे से भरा होगा.

स्टार-स्टडेड कास्ट

'द ट्रेटर्स' में 20 मशहूर हस्तियां हिस्सा ले रही हैं, जिन सेखपुर, अंशुला कपूर, रफ़्तार, करण कुंद्रा, जैस्मीन भसीन, उर्फी जावेद, जन्नत ज़ुबैर, हर्ष गुजराल, आशीष विद्यार्थी, अपूर्वा मुखीजा (रिबेल किड), लक्ष्मी मांचू, महीप कपूर, मुकेश छाबड़ा, निकिता लूथर, पूरव झा, राज कुंद्रा, साहिल सलाथिया, सुधांशु पांडे, सूफी मोतीवाला, एलनाज नोरोज़ी और जानवी गौर है. 

करण जौहर का जादू

करण जौहर इस शो के होस्ट के रूप में नई भूमिका में नजर आएंगे. ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने कहा, 'यह शो झूठ, धोखा और ड्रामे से भरा है. मैं इसमें होस्ट के रूप में न केवल खेल को नियंत्रित करूंगा, बल्कि 20 सेलेब्रिटीज के बीच होने वाले टकराव और साजिशों को भी करीब से देखूंगा.' उनकी करिश्माई मौजूदगी और सवालों का तीखा अंदाज शो को और रोमांचक बनाएगा.

कैसे देखें?

'द ट्रेटर्स' देखने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो की सब्सक्रिप्शन जरूरी है. यूजर्स ऐप या वेबसाइट पर लॉग इन कर 12 जून से हर गुरुवार रात 8 बजे नए एपिसोड देख सकते हैं. ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड ऑप्शन भी उपलब्ध है. यह शो दर्शकों को एक नया और रोमांचक अनुभव देने का वादा करता है. तो तैयार हो जाइए विश्वास और धोखे के इस खेल के लिए!