menu-icon
India Daily

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो में 6 साल बाद ठहाके मारते दिखेंगे नवजोत सिंह सिद्धू, खौफ में अर्चना पूरन सिंह, देखें वीडियो

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए सीजन में नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में सिद्धू को अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर बैठे देखा गया, जिसे देखकर कपिल शर्मा भी हैरान रह गए.

auth-image
Edited By: Antima Pal
The Great Indian Kapil Show Season 3
Courtesy: social media

The Great Indian Kapil Show Season 3: कॉमेडी की दुनिया के बेताज बादशाह कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में एक बार फिर हंसी का तड़का लगने वाला है. इस बार शो में 6 साल बाद पूर्व क्रिकेटर और मशहूर हस्ती नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हो रही है, जिसने फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है. सिद्धू की ठहाकेदार शायरी और मजेदार अंदाज फिर से दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार है. लेकिन इस खबर ने शो की जज अर्चना पूरन सिंह के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. क्या उनकी कुर्सी अब खतरे में है? आइए जानते हैं इस धमाकेदार वापसी की पूरी कहानी.

सिद्धू की वापसी ने मचाया तहलका

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए सीजन में नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में सिद्धू को अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर बैठे देखा गया, जिसे देखकर कपिल शर्मा भी हैरान रह गए. प्रोमो में कपिल मजाक में कहते हैं, "सुनील पाजी, आप हर दूसरे दिन सिद्धू बनकर आ जाते हो!" जवाब में सिद्धू अपनी शायराना अंदाज में कहते हैं, "अब मोटरसाइकिल नहीं, कार चाहिए!" यह सुनकर दर्शक हंसी से लोटपोट हो गए. वहीं, अर्चना मंच पर आकर शिकायत करती हैं, "कपिल, सरदार साहब को मेरी कुर्सी से हटाओ!" इस मजेदार नोकझोंक ने फैंस को पुराने दिनों की याद दिला दी.

क्यों छोड़ा था सिद्धू ने शो?

नवजोत सिंह सिद्धू 2013 से 2019 तक कपिल शर्मा के शो का अहम हिस्सा रहे. उनकी शायरी, हंसी और अनोखा अंदाज शो की जान हुआ करता था. लेकिन 2019 में पुलवामा हमले पर उनके विवादित बयान के बाद उन्हें शो से हटना पड़ा. इसके बाद अर्चना पूरन सिंह ने उनकी जगह ली और तब से वह शो की स्थायी जज बनी हुई हैं. सिद्धू की वापसी की खबर ने फैंस को उत्साहित तो किया ही, साथ ही अर्चना के लिए मजाकिया तौर पर 'खतरे' की घंटी भी बजा दी.

क्या अर्चना की कुर्सी जाएगी?

प्रोमो में सिद्धू और अर्चना के बीच कुर्सी को लेकर हुई मजेदार तकरार ने दर्शकों को खूब हंसाया. लेकिन सिद्धू ने साफ किया कि वह शो में स्थायी जज के तौर पर नहीं, बल्कि मेहमान के रूप में आए हैं. एक इंटरव्यू में सिद्धू ने कहा, "मैं तभी वापस आऊंगा जब अर्चना जी मेरे बगल में बैठेंगी." इस बयान ने अर्चना के फैंस को राहत दी, लेकिन दोनों की जोड़ी को एक साथ देखने की ख्वाहिश भी जगा दी. अर्चना ने भी मजाक में कहा, "मैं हमेशा सिद्धू जी को दुआएं देती हूं, आप सही वक्त पर निकल गए!" यह हल्की-फुल्की नोकझोंक शो की हाइलाइट बन गई है.