menu-icon
India Daily

The Raja Saab Teaser: प्रभास का धमाकेदार एक्शन और संजय दत्त का अनोखा अवतार, 'द राजा साब' का जबरदस्त टीजर रिलीज

'द राजा साब' की कहानी एक युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी पैतृक संपत्ति हासिल करने की चाह में एक रहस्यमयी दुनिया में फंस जाता है. प्रभास का किरदार इसमें हंसी, रोमांस और डर का तालमेल बिठाता है. पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
The Raja Saab Teaser
Courtesy: social media

The Raja Saab Teaser: सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' का टीजर रिलीज हो गया है और यह फैंस के बीच तहलका मचा रहा है. मारुति द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक हॉरर-कॉमेडी फिल्म में प्रभास और संजय दत्त पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. 16 जून 2025 को रिलीज हुए इस टीजर ने दर्शकों को रोमांच, हंसी और डर का एक अनोखा मिश्रण देने का वादा किया है. फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

प्रभास का धमाकेदार एक्शन और संजय दत्त का अनोखा अवतार

टीजर की शुरुआत एक भव्य पुराने महल से होती है, जहां रहस्यमयी माहौल और डरावने दृश्य दर्शकों का ध्यान खींचते हैं. प्रभास इसमें दोहरी भूमिका में नजर आ रहे हैं, एक तरफ वह एक स्टाइलिश और मजेदार किरदार में हैं, तो दूसरी तरफ एक रहस्यमयी और गंभीर अवतार में. उनके लंबे बाल और विंटेज लुक ने फैंस को उनका पुराना रोमांटिक हीरो वाला अंदाज याद दिलाया. वहीं संजय दत्त का किरदार एक विशाल चित्र के रूप में दिखाया गया है, जो एक भूतिया और दमदार मौजूदगी को दर्शाता है. संजय दत्त का यह अनोखा अवतार दर्शकों को चौंका देने वाला है.

टीजर में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार की भी झलक दिखी, जो कहानी में रोमांस और ड्रामा का तड़का लगाएंगी. थमन एस का बैकग्राउंड म्यूजिक टीजर को और रोमांचक बनाता है, जबकि कार्तिक पलानी की सिनेमैटोग्राफी हर फ्रेम को शानदार बनाती है. टीजर में हॉरर, कॉमेडी और एक्शन का मिश्रण देखने को मिलता है, जो इसे एक परफेक्ट मसाला एंटरटेनर बनाता है.

हंसी, रोमांस और डर का तालमेल बिठाता प्रभास का किरदार

'द राजा साब' की कहानी एक युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी पैतृक संपत्ति हासिल करने की चाह में एक रहस्यमयी दुनिया में फंस जाता है. प्रभास का किरदार इसमें हंसी, रोमांस और डर का तालमेल बिठाता है. पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. सोशल मीडिया पर फैंस टीजर की तारीफ कर रहे हैं और प्रभास के नए अवतार को देखकर एक्साइटेड हैं. यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी रिलीज में से एक होने का दम रखती है.


Icon News Hub