menu-icon
India Daily

Maa: न्यासा और बेटे युग को नहीं पसंद मां काजोल का 'रोना', चाहते हैं 'गोलमाल' जैसे रोल

'मां' फिल्म में काजोल का किरदार रहस्यमयी और शक्तिशाली है, जो दर्शकों को डराने के साथ-साथ भावुक भी करेगा. ट्रेलर में उनकी दमदार एक्टिंग की झलक ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी इसे और भी रोमांचक बनाते हैं. यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

antima
Edited By: Antima Pal
Kajol Film
Courtesy: social media

Kajol Film: बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्री काजोल जल्द ही हॉरर फिल्म 'मां' में नजर आएंगी, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है और दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा रहा है. विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी यह फिल्म पौराणिक कथाओं पर आधारित है, जिसमें मां काली की कहानी को रोमांचक अंदाज में पेश किया गया है. काजोल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के कॉन्सेप्ट और अपनी भूमिका को लेकर खुलकर बात की. 

न्यासा और बेटे युग को नहीं पसंद मां काजोल का 'रोना'

काजोल ने इंटरव्यू में अपने बच्चों, न्यासा और युग, के बारे में भी मजेदार खुलासे किए. उन्होंने बताया कि उनके बच्चे उनकी फिल्मों में उनके 'रोते हुए' किरदारों को पसंद नहीं करते. न्यासा और युग चाहते हैं कि उनकी मां वही मजेदार और हल्के-फुल्के रोल करें, जैसे उनके पिता अजय देवगन की फिल्म 'गोलमाल' में नजर आते हैं. काजोल ने हंसते हुए कहा, 'मेरे बच्चे कहते हैं, 'मम्मी, आप हमेशा स्क्रीन पर क्यों रोती हैं? पापा की तरह कुछ मजेदार करो!' यह सुनकर फैंस को काजोल की सादगी और उनके बच्चों के साथ उनका प्यारा रिश्ता और भी पसंद आ रहा है.

एक्ट्रेस बच्चों के साथ रखती हैं दोस्ताना व्यवहार

काजोल ने अपनी पेरेंटिंग स्टाइल के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखती हैं, लेकिन अनुशासन को भी महत्व देती हैं. काजोल ने अपनी सख्त परवरिश को याद करते हुए कहा कि उनकी मां, तनुजा, बहुत सख्त थीं, लेकिन उसका असर उनकी जिंदगी पर सकारात्मक रहा. आज वह अपने बच्चों को आजादी देने के साथ-साथ सही-गलत का फर्क समझाने की कोशिश करती हैं.

डराने के साथ-साथ भावुक भी करेगी फिल्म

बता दें कि 'मां' में काजोल का किरदार रहस्यमयी और शक्तिशाली है, जो दर्शकों को डराने के साथ-साथ भावुक भी करेगा. ट्रेलर में उनकी दमदार एक्टिंग की झलक ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी इसे और भी रोमांचक बनाते हैं. यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. काजोल के फैंस बेसब्री से इस हॉरर ड्रामा का इंतजार कर रहे हैं, जो उनके बेहतरीन टैलेंट को एक बार फिर साबित करेगा.