menu-icon
India Daily

Kuberaa Trailer: धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना की 'कुबेर' का शानदार ट्रेलर रिलीज, पैसा और सत्ता की जंग ने मचाया तहलका

'कुबेर' को तेलुगु, तमिल और हिंदी में एक साथ शूट किया गया है और यह 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हैदराबाद में आयोजित एक भव्य प्री-रिलीज इवेंट में ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसमें एसएस राजामौली मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस इवेंट में धनुष, नागार्जुन और रश्मिका की मौजूदगी ने फैंस का उत्साह दोगुना कर दिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kuberaa Trailer
Courtesy: social media

Kuberaa Trailer: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म 'कुबेर' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. यह ट्रेलर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर रहा है. यह फिल्म एक सामाजिक थ्रिलर है, जो महत्वाकांक्षा, धन और नैतिकता के टकराव को दर्शाती है. ट्रेलर में धनुष, नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सरभ की दमदार एक्टिंग की झलक देखने को मिली है, जिसने फैंस को रोमांचित कर दिया है.

धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना की 'कुबेर' का शानदार ट्रेलर रिलीज

ट्रेलर की शुरुआत धनुष के किरदार से होती है, जो एक भिखारी की भूमिका में नजर आते हैं और करोड़ों रुपये की कीमत को समझने की कोशिश करते हैं. वहीं नागार्जुन का किरदार गहरा और जटिल है, जो कहता है, 'इस देश में पैसा और सत्ता चलती है, न कि नैतिकता या न्याय.' उनका यह संवाद समाज की कड़वी सच्चाई को उजागर करता है. दूसरी ओर रश्मिका मंदाना का किरदार धनुष के प्रति विश्वास और भावनात्मक गहराई को दर्शाता है, जो कहता है कि दुनिया हमेशा शक्तिशाली लोगों के हाथों में रहेगी. जिम सरभ भी एक तेज-तर्रार बिजनेसमैन के रूप में प्रभावशाली दिख रहे हैं.

ट्रेलर में धनुष का ट्रांसफॉर्मेशन एक भिखारी से लेकर एक प्रभावशाली व्यक्तित्व तक का सफर दिखाया गया है, जो दर्शकों को हैरान कर देता है. फिल्म की कहानी धन, सत्ता और महत्वाकांक्षा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें एक्शन, ड्रामा और भावनात्मक पल बखूबी पिरोए गए हैं. देवी श्री प्रसाद का बैकग्राउंड म्यूजिक और निकेथ बोम्मी की सिनेमैटोग्राफी ट्रेलर को और भी प्रभावी बनाती है. ट्रेलर की हर फ्रेम में एक गहरी कहानी छिपी है, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने का वादा करती है.

20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'कुबेर'

'कुबेर' को तेलुगु, तमिल और हिंदी में एक साथ शूट किया गया है और यह 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हैदराबाद में आयोजित एक भव्य प्री-रिलीज इवेंट में ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसमें एसएस राजामौली मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस इवेंट में धनुष, नागार्जुन और रश्मिका की मौजूदगी ने फैंस का उत्साह दोगुना कर दिया. सोशल मीडिया पर ट्रेलर को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है. फैंस धनुष की एक्टिंग की तारीफ करते हुए इसे नेशनल अवॉर्ड के लिए योग्य बता रहे हैं. वहीं नागार्जुन और रश्मिका की परफॉर्मेंस को भी खूब सराहा जा रहा है.