menu-icon
India Daily

अभी भी इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम कर रहे हैं दिलजीत दोसांझ, सरदार जी 3 से जुड़ी फोटोज देख बौखलाए फैंस

Hania Aamir and Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म सरदार जी 3 चर्चा में है. एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर सेट से कुछ BTS तस्वीरें साझा की है जिन्हें देख फैंस का सिर चकरा गया है. लोगों का कहना है कि साझा की गई तस्वीरों में नजर आ रही एक्ट्रेस हानिया आमिर है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Hania Aamir and Diljit Dosanjh
Courtesy: Social Media

Hania Aamir and Diljit Dosanjh: पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म सरदार जी 3 चर्चा में है. हाल ही में दिलजीत ने फिल्म के सेट से कुछ बीटीएस (बिहाइंड द सीन्स) तस्वीरें साझा कीं, जिनमें फैंस ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देखा. यह खबर इसलिए सुर्खियों में है, क्योंकि अप्रैल 2025 में पहलगाम आतंकी हमले के बाद हानिया को फिल्म से हटाए जाने की अफवाहें थीं. आइए, जानते हैं इस मामले का पूरा सच और फिल्म की ताजा अपडेट.  

दिलजीत दोसांझ ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया पर सरदार जी 3 के सेट से तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें नीरू बाजवा मुख्य रूप से नजर आईं. लेकिन फैंस की नजर बैकग्राउंड में हानिया आमिर पर पड़ी. एक तस्वीर में हानिया नीरू के पीछे खड़ी दिखीं, जहां उनके छोटे बाल और आंखें पहचान में आईं. वहीं शेयर की गई दूसरी तस्वीर में कुछ फैंस ने दावा किया कि काले रंग की साड़ी में हानिया दिलजीत के साथ पोज दे रही हैं. कुछ ने तो दिलजीत की टी-शर्ट पर हानिया की तस्वीर होने का भी अनुमान लगाया. इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.  

पहलगाम हमले के बाद रिप्लेसमेंट की अफवाहें

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत ने भारत-पाकिस्तान संबंधों को और तनावपूर्ण कर दिया. इस हमले के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध की मांग की. इसके चलते खबरें आईं कि हानिया आमिर, जो सरदार जी 3 से भारतीय सिनेमा में डेब्यू करने वाली थीं, को फिल्म से हटाया जा सकता है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उनकी शूट की गई सीन को किसी दूसरी एक्ट्रेस के साथ दोबारा शूट किया जाएगा.   

क्या हानिया अब भी फिल्म का हिस्सा हैं?

हानिया की बीटीएस तस्वीरों में मौजूदगी ने फैंस के बीच कन्फ्यूजन पैदा कर दिया है. कुछ का मानना है कि हानिया अभी भी फिल्म का हिस्सा हैं, जबकि दूसरी इसे पुरानी तस्वीरें मान रहे हैं. दिलजीत और फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने हानिया की भागीदारी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं भी बंटी हुई हैं. कुछ ने लिखा, 'यह सिर्फ एक फिल्म है, हानिया को मौका मिलना चाहिए,' जबकि कुछ ने कहा, 'राष्ट्रीय हित पहले हैं.'  

सरदार जी 3 एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जो 27 जून 2025 को रिलीज होगी. दिलजीत ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'सुंदर चुडेलों के साथ जग्गी. टीजर जल्द आ रहा है.' फिल्म में दिलजीत और नीरू बाजवा अहम किरदार में हैं. यह फ्रैंचाइजी की तीसरी कड़ी है, जिसका पहला भाग 2015 में रिलीज हुआ था और पंजाबी सिनेमा में मील का पत्थर साबित हुआ.